8 गियर वाली BMW X3 M40i ‘सुपरफास्ट कार’ भारत में लॉन्च, 4.9 सेकंड में पकड़ती है 100 किमी की स्पीड, 5 लाख में हो सकती है आपकी

0

नयी दिल्ली। बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में अपनी एक्स3 एसयूवी का स्पोर्टी वर्जन लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल का नाम BMW X3 M40i दिया गया है। इसमें एक शक्तिशाली इंजन के साथ एक आकर्षक डिजाइन है। कंपनी इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (सीबीयू) के तौर पर भारत लाएगी। अगर आप इसे खरीदने का मन बना रहे हैं तो मान लीजिए कंपनी ने 5,000 रुपये में इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इस लग्जरी कार की शुरुआती कीमत 86.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। खास बात यह है कि यह भारत में सीमित संख्या में ही आएगी, यानी कुछ ही ग्राहक इसे खरीद पाएंगे।

SUV को M340i सेडान के समान इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जो कि 355bhp और 500Nm के पीक टॉर्क के साथ 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन है। इसे 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है जो पैडल शिफ्ट फंक्शन से लैस है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इस शानदार कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

गुण
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई का स्पोर्टी संस्करण एम स्पोर्ट पैकेज के साथ आता है और यह वाहन एम-स्पेशल किडनी ग्रिल, हेडलाइट्स, विंग मिरर और टू-टोन 20-इंच एलॉय व्हील से लैस है। स्लेट काले रंग में लाल ब्रेक कैलीपर्स के साथ समाप्त होते हैं जो काफी आकर्षक लगते हैं। यह व्हाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। कार्बन फाइबर इंटीरियर मोटरस्पोर्ट ‘एम’ थीम से भरे हुए हैं और एम लेदर स्टीयरिंग व्हील, कॉन्ट्रास्टिंग एम कलर स्टिचिंग, एंबियंट लाइटिंग और 3-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं। दिया जाता है। इसमें मेमोरी फंक्शन, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वेलकमिंग लाइट कारपेट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये विशेषताएं भी मौजूद हैं
BMW X3 M40i के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने इसे स्पोर्टी लुक देने के लिए कुछ सुधार किए हैं। X3 में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले जैसे एलिमेंट्स मिलेंगे। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें एडेप्टिव सस्पेंशन, वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग, पावर कंट्रोल डिफरेंशियल (डिफरेंशियल लॉक) और एम स्पोर्ट ब्रेक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More