Skoda Kylaq: स्कोडा ने ह्युंडई को भारतीय बाजार में पछाड़ने अपनी न्यू कार को महज 7.80 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया हैं। इस कार में आपको कम से कम कीमत में वो सभी सुविधाए मिलती हैं जो Creta और Venue जैसी कारों में उपलब्ध कराई जाती हैं। तो आइए जानें इस कार के ऊर्जे पुर्जे के बारे में।
Skoda Kylaq की कीमत हैं कीमत ?
अगर आप इस कार की कीमत की बात करें तो इसमें कंपनी ने पुरे चार वैरिएंट को लॉन्च किया गया हैं। Classic जिसकी कीमत 7.89 लाख रूपये एक्स-शोरूम हैं। Signature जिसकी कीमत इंडिया में एक्स-शोरूम 9.59 लाख रूपये से शुरू होकर 10.59 लाख रूपये तक जाती हैं।
Signature+ जिसकी कीमत इंडिया में 11.40 लाख रूपये से शुरू होकर 12.40 लाख रूपये तक जाती हैं। Prestige जिसकी कीमत 13.55 लाख रूपये से शुरू होकर 14.40 लाख रूपये तक जाती हैं। जो इसका हाईएस्ट कीमत हैं। जिसमे आपको वो सभी सुविधाए मिलती जो इस कार के लिए कंपनी ने नियुक्त रखा था। तो आइए उसे आगे जाने।इसको अगर आप खरीदना चाहते हैं तो इसकी बुकिंग 17 जनुवरी से शूरू कर दी जाएगी। जिसके बाद इसको आपके घर 27 जनवरी तक पहुंचना शूरू कर दिया जायेगा।
Skoda Kylaq का शक्तिशाली इंजन पावर और माइलेज
इस कार में स्कोडा ने खुद से निर्मित की हुई 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन को इसमें फिट किया है जो इस कार को 114 Bhp का पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने सहायक साबित होता हैं। इसके साथ ही इसमें 6 MT एव 6 AT गियर बॉक्स को जोड़ा गया हैं। जो 150 किलो मीटर तक की टॉप स्पीड में भागने में सफल बनाता हैं। इसके अलावा यह कार एक टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ महज एक लीटर पेट्रोल में 18 से 20 किलो मीटर तक का माइलेज प्रदान करती हैं।
Skoda Kylaq का सर्वश्रेष्ठ फीचर्स
अगर इस स्कोडा की न्यू लाजवाब कार के फीचर्स को बात करें तो इसमें आपकों ऑटोमैटिक एसी कंट्रोल के साथ रेयर एसी वेंट, कोल्ड ग्लोवेबॉक्स, एंबिएंट लाइटिंग सेटअप, पावर ड्राइवर के साथ प्रसेंदर ड्राइवर सीट, वेंटीलेटेड सीट, इलेक्ट्रिक कंट्रोल सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा 3 के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे संतुष्ट कर देने वाली फीचर्स इस कार में मिलते है। इन्हीं फीचर्स के बदौलत आपको लंबी से लंबी सफर पर बीना किसी दिक्कत के सफर का आनंद दिला पाती हैं।
भारत में किस किस से हैं इसका मुकाबला?
स्कोडा की न्यू Kylaq कार को इंडियन मार्केट में Hyundai की Venue, Kia की Sonet, Mahindra की XUV 3XO, Tata की Nexon, Maruti Suzuki की Brezza जैसी कारों से मुकाबला हैं। पर लोगो का अब यह विचार बन रहा है की इस कार को भी अब Brezza जैसी ही सफलता मिलने वाली हैं। इसपर आपका क्या विचार जरूर बया करे।
यह भी पढ़ें:- Suzuki Gixxer SF 250: कम कीमत पर करें अपना पहला स्पोर्ट्स बाइक लेने का सपना पूरा
Skoda Kylaq का अदभुत और आकर्षित कलर ऑप्शन
इस कार स्कोडा ने कुल छ: कलर ऑप्शन का ही अभी तक खुलशा किया हैं। जिसमें Deep Green, Grey, Red, Sky Blue, Silver और White रंग शामिल हैं। इन्हीं कलर ऑप्शन से यह कार कुछ दिनों में भारतीय बाजार में लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
यह भी पढ़ें:- शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
Skoda Kylaq के सुरक्षा व्यवस्था
इस कार के सुरक्षा व्यवस्था पर अगर चर्चा करे तो इसमें आपकों स्टैंडर्ड 6 एयर बैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग ऑपरेटर, डोर ओपन इंडिकेटर, इलेक्ट्रिक स्टेबलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड एसिस्ट, एबीएस के साथ EBD प्रणाली, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, तीन पॉइंट वाले सीट बेल्ट, रेयर सीट के खातिर Isofix, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सुरक्षा सुविधा इसमें उपलब्ध हैं। जिनसे आप इस कार में बिल्कुल सुरक्षित महसूस करते हैं। इसके अलावा इस सेगमेंट में यह सबसे सुरक्षित चार पहिया में से एक हैं।
यह भी पढ़ें:- Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक
- सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Yamaha Fz-X, जाने कीमत ?
- KTM Duke 250 discount: 20,000 के Off पर लाए घर, जल्द देखें नहीं तो होगी देर
- Creta और Venue का खेल खत्म! 7.80 लाख के भाव में आई Skoda Kylaq, जाने डीटेल
- शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में आई Bajaj Dominar 400, जाने कितनी होगी कीमत?
- Hero Xtreme 160R: 55 KM की माइलेज के साथ आती है यह बाइक