Honda Elevate: होंडा ने अपनी नई 2024 कार Honda Elevate को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। यह कार एक बजट फ्रेंडली कार होने वाली जिसमे आपको वेंटीलेटेड सीट्स से लेकर पार्किंग सेंसर तक का फीचर्स मिलने वाला है। इस कार को Honda ने MG Hector जैसी कारों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है।
Honda Elevate Features
Honda की यह कार बेहतरीन और लक्जरी फीचर्स के मामले में होंडा की बेस्ट कार में से एक है जिसमें आपकों ड्यूल अटैक एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी DRLs, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, पैरानोमिक जो वॉयस असिटेंट ओपन और ऑफ होता है, हाईट एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट, इस कार में आपकों फ्रंट के सीट्स वेंटीलेटेड और बैक में नॉर्मल सीट मिलता हैं, प्रिमियम साउंड सिस्टम के साथ सबवूफर, रेयर विंडो कर्टन्स, रेयर एयर प्यूरीफायर, 360 डिग्री कैमरा व्यू, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल HD इंफोमेंट सिस्टम, वायर लेस एंड्रॉयड चार्जिग पोर्ट जैसे फीचर्स आपकों इस कार में देखने को मिलता हैं।
Honda Elevate Price
इस कार को अगर आप किसी काम से या अपने खुद के घूमने के लिए खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें की इस कार की कीमत एक्स शोरूम 17.99 लाख रूपये से 18.49 लाख रूपये तक जाती हैं।
Honda Elevate Engine & Power
इस कार को एक पावर फुल कार का दर्जा दिलाने के खातिर होंडा ने इसमें 1498 cc चार सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है जिसके कारण से यह कार 122 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 145 एनएम का टॉर्क बनाती हैं। वही इस कार की टॉप स्पीड 160 Kmph से प्लस का हैं।
Honda Elevate Mileage
इस कार में आपकों फीचर्स पावर के साथ एक और चीज दमदार मिलती हैं क्यूंकि यह कार एक लीटर में आपकों 13 से 15 Kmpl का माइलेज निकाल कर दे देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
7-सीटर मार्केट पे राज करने मार्केट में आई Skoda कंपनी की Skoda Kodiaq
550 km की धांसू रेंज के साथ मार्केट में एंट्री करेगी Maruti Suzuki eVX
अपना रुतबा कायम करने बेहतरीन फीचर्स से सात आई न्यू Royal Enfield Classic 350