TVS Jupiter:- TVS कंपनी अपनी शानदार बाइक्स के लिए पुरे दुनियाँ भर में बहुत ज्यादा फेमस है। जिसके साथ कंपनी अब स्कूटर बनाने पर भी बहुत ज्यादा धियान देने लगी है। कंपनी ने मार्केट में अपनी TVS Jupiter को एक बहुत ही बेहतरीन EMI प्लान के साथ लॉन्च किया है।
TVS Jupiter की शानदार फीचर्स
TVS कंपनी ने अपने इस शानदार स्कूटर को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए इसमें बहुत से एडवासं फीचर्स का इस्तेमाल किया है। जिसमे LED हेड लैंप, 5.1 लीटर का फ़्यूल टैंक, संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम, फ़्रंट डिस्क और रियर ड्रम ब्रेक, बाहरी फ़्यूल फ़िलर कैप, अडजस्टेबल मोनोशॉक और पेपर फ़िल्टर जैसे शानदार फीचर्स शामिल है।
TVS Jupiter की कीमत
अगर आपको भी इस स्कूटर के फीचर्स की वजह से ये स्कूटर अच्छा लगने लगा है। तो आपको बता दे की कंपनी ने इस शानदार फीचर्स वाली स्कूटर की कीमत मात्र ₹ 97 हज़ार रूपये एक्स शोरूम है। जो की इस स्कूटर के फीचर्स और इंजन को देख एक अछि कीमत है।
TVS Jupiter की EMI फाइनेंस प्लान
अगर इतनी कम कीमत होने के बाद भी आपके पास इसे खरीदने लायक पैसे नहीं है। तो आप चिंता नहीं करे क्योकि इस स्कूटर को आप मात्र और मात्र 19 हज़ार रूपये की डाउन पैम्नेट देनी होगी। और बाकि के बचे पैसे के लिए आपको बैंक से 78 हज़ार रूपये की लोन लेनी होगी। जिसे आपको 2,585 रूपये की मंथली इंस्टॉलमेंट के द्वारा अगले 36 महीने तक देना होगा।
TVS Jupiter की इंजन पावर
TVS Jupiter में आप सभी कोई को सिंगल सिलिंडर वाली 124.8 सीसी का 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। जो की इस शानदार स्कूटर को 8.9 Bhp की पावर और 10.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सहायता करता है। साथ ही ये स्कूटर आप सभी कोई को 1 लीटर पेट्रोल में 47 kmpl की माइलेज भी देके दिखाती है।
इसे भी पढ़े:-
KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
Aura का सिटी पीटी गुल करने आ रही हैं 2025 Maruti Suzuki Alto, जाने विस्तार में..
गरीबों के बजट के भीतर आई न्यू Hero Splendor Plus Xtec 2.0 बाइक
TVS और Bajaj का कटा पत्ता आ गई Honda PCX 125, माइलेज 48 Km+
सभी बाइक्स को उसकी औकात दिखाने मार्केट में आई Yamaha Fz-X, जाने कीमत ?