23 नवंबर को टेक बाजार में सबको टक्कर देने आएंगे Honor के स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत से उठा पर्दा

0

नई दिल्ली: Honor स्मार्टफोन: अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते-करते बोर हो गए हैं या फिर वह खराब हो गया है। तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आपको ऑनर ​​कंपनी के दो नए ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो स्मार्टफोन खरीदने को मिल रहे हैं। इन फोन्स के कुछ फीचर्स भी लीक हो गए हैं जिनके बारे में हम आज आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं।

ऑनर 100 की अपेक्षित विशिष्टताएँ

लीक्स के मुताबिक, ऑनर 100 और ऑनर 100 प्रो के दोनों मॉडल में शानदार डिस्प्ले होंगे। दोनों फोन में 6.78 इंच का क्वाड-कर्व्ड OLED पैनल होगा। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इससे आपको बेहतर वीडियो और गेमिंग अनुभव मिलेगा।

ऑनर 100 अपेक्षित कैमरा

Honor 100 के कैमरे की बात करें तो इसका फ्रंट कैमरा 50MP का होगा, जो हाई क्वालिटी का है। वहीं, इसके प्रो वेरिएंट में 50MP का प्राइमरी सेल्फी कैमरा और 32MP का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।

ऑनर 100 अपेक्षित बैटरी

हॉनर 100 और हॉनर 100 प्रो दोनों फोन में एंड्रॉइड 14 पर आधारित मैजिक ओएस यूआई होगा। दोनों मॉडल में 5,450mAh की बैटरी होगी, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा दोनों फोन में अन्य सामान्य फीचर्स भी होंगे, जैसे प्लास्टिक फ्रेम, डुअल स्पीकर, एनएफसी आदि।

ऑनर 100 की संभावित कीमत

लीक हुई जानकारी के मुताबिक इस हैंडसेट की कीमत का भी खुलासा हो गया है।

लीक्स के मुताबिक ऑनर 100 की कीमत

जबकि 12GB+256GB की कीमत 2,799 युआन यानी 32,497 रुपये है। दूसरे, इसके 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,099 युआन यानी 35,996 रुपये है। साथ ही इसमें
16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 3,399 युआन यानी 39,412 रुपये होगी।

लीक्स के मुताबिक ऑनर 100 प्रो की कीमत

वहीं इसके पहले 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,699 युआन यानी 42,911 रुपये है। दूसरे 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन यानी 46,411 रुपये है। साथ ही इसके तीसरे 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 4,299 युआन यानी 49,911 रुपये होगी।

फिलहाल ये स्मार्टफोन 23 नवंबर को चीन में लॉन्च होने वाले हैं। ऊपर दी गई जानकारी लीक खबरों के आधार पर दी गई है।

ये खबरें भी पढ़ें

  • दमदार लुक के साथ आएगी नई Mahindra XUV 300, लुक के साथ फीचर्स भी हैं कमाल
  • रसगुल्लों ने मचाया हंगामा तो बारातियों ने किया ये काम, पढ़ें खबर
  • 23 नवंबर को टेक बाजार में सबको टक्कर देने आएंगे Honor के स्मार्टफोन! फीचर्स और कीमत से उठा पर्दा
  • स्प्लेंडर की वजह से छुप गई ये धांसू बाइक, आज भी देती है कम कीमत में ज्यादा माइलेज
  • दरवाजा बंद कर बिस्तर पर लेटी आम्रपाली के साथ बेमिसाल रोमांस करते नजर आए निरहुआ, इंटरनेट पर मचाया तहलका
  • पेट्रोल-डीजल की कीमत: बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! अपडेट जानकर लोगों के चेहरे खिल उठेंगे, जानिए
  • कितने आए और गए, लेकिन इन बाइक्स का मुकाबला कोई नहीं कर सका, जानिए उनके नाम
  • मौसम पूर्वानुमान: गरज-चमक के साथ होगी बिजली, IMD ने इन राज्यों में दी भारी बारिश की चेतावनी
  • सस्ते में खरीदें ये खूबसूरत ट्रांसपेरेंट फोन, इतनी शानदार डील देख तुरंत बुक कर रहे हैं लोग!
  • क्रेटा ऐसे ही नहीं हुई मशहूर, आज खरीदेंगे ये SUV तो बचेंगे 10 लाख रुपये!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More