2025 bike in india: हेलो मेरे चाहने वाले जैसा की आपको पता ही हैं भारत में फिलहाल नई बाइक का परिचालन शुरू हो चूका हैं। जिसमे भारत और अन्य देशों के बेहतरीन बाइक बनाने वाली कंपनी अपनी अपनी नई बाइक को यह पर लॉन्च कर रही हैं। तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की 2025 में कौन सी बेहतरीन बाइक आने वाली हैं भारत। तो आइए जानते हैं।
Yamaha MT-15
2025 में भारत आने वाली बाइक की लिस्ट में पहला नाम Yamaha के MT-15 का आता हैं। यह बाइक अभी ये एमटी 15 का एक अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसमें आपको नए फीचर्स न्यू डिजाइन वाला बॉडी लुक, कई अपग्रेडेड सुरक्षा व्यवस्था भी मिलने वाली हैं। यह बाइक इंडियन मार्केट में 2025 में लॉन्च की जायेगी पर इसकी एक्जेक्ट तारिक अभी तक कंपनी ने किसी के साथ शेयर नहीं किया हैं। इस बाइक की कीमत पहले वाले से थोड़ा कम ही होने वाला हैं।
Royal Enfield Goan Classic 350
इस लिस्ट में दूसरा स्थान नवाबों की पसंद Royal Enfield का Goan Classic 350 है। जिसे भारतीय बाजार में रिवील कर दिया गया हैं। इस बाइक को भारतीय बाजार में 2025 के जनवरी माह में लोगो के घरों तक पहुंचाना चालू कर देगी। यह बाइक Classic 350 का ही एक फ्यूचरिस्टिक वर्जन हैं। इसमें भी आपको वो सभी फीचर्स मिलता हैं जो नॉर्मल Classic 350 में दिया जाता हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत इंडिया मार्केट में 2.30 लाख रूपये हैं। तो अगर आप नए साल में नई बाइक लेना चाहते हैं तो आप इसको एक बार चेक आउट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:- Dual Motor AWD सेटअप के साथ आयेगी Mahindra XUV 700 EV Photo Leak
Royal Enfield Flying Flea C6
इस लिस्ट में आपको तीसरा नाम Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का आता हैं। जिसे RE ने अपनी पहली पेट्रोल बाइक के जैसा डिजाइन किया हैं। जिसमें आपकों TFT डिजीटल डिस्प्ले से लेकर ट्रेक्शन कन्ट्रोल प्लस ABS सिस्टम जैसे फीचर्स मिलता हैं। इसका वजन भी पहले से काफी हल्का और स्टाइलिश होने वाला हैं। इसकी बुकिंग 2025 के अंत तक शूरू भी कर दी जाएगी। जिसकी अनुमानित कीमत 2.5 लाख रूपये तक बताई जा रही हैं। इसकी रेंज लगभग लगभग 200 किलो मीटर होगी।
यह भी पढ़ें:- Husqvarna Vitpilen 401: RE को मजा चखाने आ रही है यह बवाल स्पोर्ट बाइक
Aprilia RS 660
यह एक सुपर बाइक होने वाली हैं । जिसे 2025 के फरवरी माह में इंडिया मार्केट में उतारा जायेगा। इसमें आपको 5 इंच का TFT डिजीटल डिस्प्ले, टर्न बाई टर्न इंडीकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम जैसे आधुनिक तकनीक मिलता हैं। इसके साथ यह लगभग 200 किलो मीटर की टॉप स्पीड को भी चेस करने में सक्षम हैं। यह बाइक इंडियन मार्केट में KTM और Suzuki जैसी कंपनियों के सुपर बाइक को टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:- Hero Xtreme 400S: NS400Z की ताता थइया करने आ रही है बहुत जल्द मार्केट में !
- मात्र 10 हजार 950 रुपए की कीमत पर 2025 Honda Activa को लाएं अपने घर, देती हैं 60 केएम का माइलेज
- Fortuner की कीमत पर भारत में लॉन्च हुई BYD Sealion 7 इवी कार, सिंगल चार्ज में देती हैं 567 केएम का रेंज
- मात्र 14,000 की कीमत पर अपने घर लाएं Hero Xtreme 125 बाइक, एक लीटर में देती हैं 66 केएम तक का माइलेज
- Classic 350 से भी सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई न्यू Royal Enfield Scram 440 एडवेंचर बाइक
- 1.40 लाख रूपये में लॉन्च हुई न्यू Hero Xoom 160 स्कूटर, जानें पावर और कीमत