1633 चयनित पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 मई को देंगे नियुक्ति पत्र, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने भेजी अनुशंसा
वर्षों से नियुक्ति का इंतजार कर रहे पंचायत सचिव पद पर चयनित अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा। पंचायती राज विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। यह नियुक्ति जिला स्तर पर होगी। ऐसे में विभाग के उप निदेशक संदीप दुबे ने सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है. यह पत्र 1633 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति से संबंधित है। यह पत्र झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विभाग को भेजी गई संस्तुति के आलोक में लिखा गया है।
22 मई तक दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा करें
बताया गया कि पंचायती राज विभाग ने 1633 चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के संबंध में निर्देश जारी किया है. पूर्व में जिन अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन पूर्ण हो चुका है, उनसे जिले की वरीयता मांगी गई थी। जिसके बाद उन्हें जिला आवंटित किया गया। अभी भी कुछ अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम चल रहा है। ऐसे में शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन 22 मई से पहले पूरा करने को कहा गया है. साथ ही बताया गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 मई को इन चयनित 1633 पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र देंगे.
जिलावार अनुशंसा
- गढ़वा में 74
- पलामू में 107
- लातेहार में 29
- चतरा में 62
- हजारीबाग में 117
- कोडरमा में 53
- गिरिडीह में 121
- देवघर में 52
- गोड्डा में 80
- साहिबगंज में 58
- पाकुड़ में 34
- दुमका में 72
- जामताड़ा में 39
- धनबाद में 89
- बोकारो में 152
- रामगढ़ में 94
- लोहरदगा में 25
- गुमला में 34
- रांची में 81
- सिमडेगा में 22
- पश्चिमी सिंहभूम में 82
- सरायकेला-खरसावां में 47
- पूर्वी सिंहभूम में 109 पदों पर नियुक्ति की अनुशंसा की गई है।
हाईस्कूल के शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र मिलेगा
हाईस्कूल के शिक्षकों को भी 19 मई को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों की संख्या तीन हजार के करीब है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य के गैर अनुसूचित जिलों में हाईस्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है. स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इन नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की है। यह पहली बार होगा जब नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा।