Thar Roxx: अभी की सबसे चर्चित और सबसे शानदार एसयूवी Thar Roxx जिसे महिंद्रा इस 2024 के 15 अगस्त को लॉन्च करने वाला है। इस एसयूवी में आपकों ऑफ़ रोडिंग में काम लगने वाले सभी फीचर्स मिलने वाला है वो भी एक दम बजट वाली कीमत में।
Thar Roxx इंजन
इस एसयूवी को एक दमदार ऑफ रोडिंग एसयूवी बनाने के लिए महिंद्रा ने इसमें 2184 cc का इंजन को फीचर किया है। जिसके कारण यह एसयूवी 209 PS का हॉर्स पावर और 386 Nm का टॉर्क पैदा कर पाएगी। इसी एसयूवी की टॉप स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने का अनुमान लगाया गाया है।
Thar Roxx फीचर्स
इस एसयूवी में आपकों पैरानोमिक सनरूफ, LED हेलोजन हेड लाइट्स, H आकार का LED टेल लैंप्स, ब्रेक बैक लाईट, आगे की और एक ग्रिल डिजाईन वही हम इस एसयूवी के अंदर की बात करें तो आपकों इसमें आगे के दो सीट्स वेंटीलेटेड, पावर स्टीयरिंग, पावर इलेक्ट्रिक गेट्स, पावर विंडो, एक लगभग 290 लीटर का बूट स्पेस, डिजीटल इंफोमेंट सिस्टम, डिजीटल सिनेमेटिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कंटाप फीचर्स आपकों इस एसयूवी में देखने को मिलेगा।
Thar Roxx की कीमत
इस महिंद्रा की ऑफ रोडिंग एसयूवी की कीमत इंडिया में एक्स शोरूम 17 से 19 लाख रूपये तक होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें:-
टोयोटा मार्केट में एक बाद एक कर रही है धमाल, अब किया Toyota Urban Cruiser Hyryder को पेश
Hero XF3R का इंतज़ार हुआ खत्म! लॉन्च डेट, कीमत और फीचर्स आये सामने
शानदार रेंज और ददार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज