वीमेंस कॉलेज में 11वीं का नामांकन शुरू, 24 जुलाई से मिलेगा नामांकन फॉर्म
विनोबा भावे विश्वविद्यालय के आदेश के बाद आरके महिला कॉलेज में इंटर 11वीं में नामांकन शुरू हो जायेगा. महिला कॉलेज की प्राचार्या मधुश्री सेन सान्याल ने बताया कि 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए नामांकन फॉर्म 24 जुलाई से 5 अगस्त तक मिलेगा.
बताया कि छात्र काउंटर नंबर 1 से फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि 25 जुलाई से 7 अगस्त तक नामांकन फॉर्म जमा किये जायेंगे।
नामांकन फॉर्म के साथ 10वीं का एडमिट कार्ड, मार्कशीट, एसएलसी, 2 रंगीन फोटो, जाति, आय व आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि संलग्न करना जरूरी है. बताया कि कला संकाय में नामांकन की पहली सूची 12 अगस्त को अपराह्न तीन बजे प्रकाशित की जायेगी.
Comments are closed.