Hero Xtreme 125R:- हमारे देश में आज के समय में यूं तो बहुत से कंपनी के बाइक्स मौजूद हैं। परंतु हम सभी जानते हैं कि हीरो मोटर्स की तरफ से आने वाली Hero Xtreme 125R आज के समय में कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं परंतु बजट की कमी हो रही है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।
Hero Xtreme 125R की लाजवाब फीचर्स
Hero Xtreme 125R बजट प्राइस रेंज में फीचर लोडेड मोटरसाइकल है। ब्लैक, रेड और ब्लू जैसे 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस मोटरसाइकल में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। जिसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल लेवल, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर ऐक्सेस कर सकते हैं। बाद बाकी इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट भी दिया गया है, जिसमें आप कॉल और एसएमएस अलर्ट मिलता है।
Hero Xtreme 125R की कीमत और EMI प्लान
हीरो की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.11 लाख रुपए है। और कंपनी के फाइनेंस प्लान के तहत आप इसे मात्र ₹11000 की डाउन पेमेंट पर अपना बना सकते हैं और शेष 1,17,558 रुपए के लिए Bank आपको 9.7% ब्याज दर पर 3 साल का लोन उपलब्ध कराएगा। जिसे चुकाने के लिए आपको हर महीने ₹3,777 की EMI देनी होगी।
Hero Xtreme 125R की इंजन और परफॉरमेंस
कंपनी का कहना है कि ये बाइक को बिल्कुल नया पावरट्रेन दिया गया है। ये इंजन 8,250rpm पर 11.4bhp और 6,000rpm पर 10.5Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इसे आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ये बाइक 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है और हीरो 66 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंसी क्लेम करती है।
Hero Xtreme 125R की राइड क्वालिटी
Xtreme 125R एक लीन प्रोफाइल वाली बाइक है और इसका कर्व वेट 133 किलोग्राम है। राइडिंग की बात करें, तो ये काफी फुर्तीली और रिस्पॉन्सिव है। कॉर्नरिंग पर इसे मोड़ना भी बहुत आसान है। इसका रिफाइनमेंट और NVH लेवल काफी अच्छा है।
यह भी पढ़े:-
सिर्फ 13 हजार के भाव में Honda SP 125 को लेकर आये आपने पिता के घर
GT 650 का बाजा बजाने इंडियन मार्केट में पेश हुई Brixton Crossfire 500X
मात्र 9 हजार की कीमत पर Bajaj Pulsar 125 बाइक को लाये अपने गरीब खाना
सिर्फ 28 हजार की कीमत पर Brand New Triumph Speed 400 को बनाए अपना घोड़ा
40 Kmpl की माइलेज और सुपर बाइक जैसा डिजाइन के साथ आई Zontes 350R बाइक