Honda CB200X: Honda भारत की एक ऐसी बाइक निर्माता ब्रांड जिसमे भारत को SP 124 और SP 160 जैसी पॉवरफुल बाइक से हमे अवगत करवाया हैं। इसने थोड़े वक्त पहले ही अपनी न्यू Honda CB200X बाइक को मार्केट में उतारा हैं। इस मोटर साइकिल में हमे एक अतरंगी पावर और कई अनोखे फीचर्स मिलता हैं जो इस एक आम बाइक से खास बनाता हैं। तो आज हम इस लेख से इसके बारे में जाने।
Honda CB200X का तेज तर्रार इंजन
इस मोटर साइकिल की अगर आप इंजन पर निगाहें टिकाएं तो इसमें आपको 184.4 सीसी का 4-स्ट्रोक SI BS-VI इंजन दिया गया हैं। जिसकी सहायता से ये बाइक 17.26 Bhp का पावर एव 16 Nm का टॉर्क उजागर करता हैं। इस इंजन में PGM-FI फ्यूल तकनीक का उपयोग किया गया हैं। जिससे यह बाइक अच्छा खासा माइलेज प्रदान करती हैं।
यह भी पढ़ें:- Wrangler की छोटी बहन बनकर आई Mahindra Thar Roxx एसयूवी, जाने डिटेल
Honda CB200X की कीमत
आगर आपके पर भी पैसों की कमी रहती हैं पर आपका का सपना एक स्पोर्टस बाइक लेने का हैं तो आपके लिए हौंडा लेकर आ गई हैं ये न्यू बाइक जिसकी इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम कीमत 1.80 लाख रूपये हैं। इस भाव में आने वाली यह कार बाइक सबसे अधीक ताकतवर और परफॉमेंस से भरपूर हैं।
Honda CB200X के क्लासी फीचर्स
हौंडा ने इसे आधुनिक और आरामदायक फीचर्स से लैस किया हैं जिसमें सेल्फ स्टार्ट बटन, विंकर्स लाइट, एलईडी टेल लैंप, एलईडी हेड लैंप, स्प्लिट स्टेप सीट, फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, हजार्ड स्विच जैसे फीचर्स शामिल हैं। जिससे ये एक बेहतरीन बाइक और पावर परफॉमेंस का दर्जा प्राप्त करते हैं।
यह भी पढ़ें:- 30 Kmpl की माइलेज और आपके बजट कीमत में आई Hyundai Venue कार
Honda CB200X का सुरक्षा फीचर्स
अगर आप इस बाइक के सुरक्षा फीचर्स पर विचार करे तो इसमें आपकों 276 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और बैक में 220 mm का डिस्क ब्रेक, एसिस्ट स्लीपर क्लच, मोनो शॉक रेयर सस्पेंशन, अप वेप्ट एक्सजॉस्ट जैसे सुरक्षा फीचर्स मिलता हैं जो इस मोटर साइकिल को और भी सुरक्षित और सम्पूर्ण बनाती हैं।
Honda CB200X का Colour Option
इस बाइक को हौंडा ने फिलहाल में महज तीन Colour Option में मार्केट में उतारा हैं। डिसेंट नीला मैटेलिक, स्पोर्ट लाल और तीसरा पर्ल नाइट स्तर काला। इन कलर ऑप्शन के चढ़ने के बाद यह बाइक अपने सैगमेंट की सबसे आकर्षित बाइक बन जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- 50,000 की छूट के साथ मारुति की Maruti Suzuki Swift को लेकर आये अपने गरीब खाना
- KTM का कारोबार ठप करने आ गई Yamaha MT-15, मिलेगा डिजीटल मीटर और स्मार्ट चाभी जैसे फीचर्स!
- नोट का करले जुगाड़, 2.90 लाख सस्ती हुई Tata Nexon, ऑफर है लिमिटेटड टाइम के लिए
- टर्बो चार्ज इंजन के साथ आने वाली Tata Harrier पर कंपनी दे रही हैं 3.70 लाख का डिस्काउंट, जाने डीटेल
- नया डिजाइन एव कई नए सुविधाओं के साथ आ रही हैं 2025 Yamaha MT-03 बाइक
- TVS ने लॉन्च किया अपना नया इंजन RTX D4, जाने इसका पावर