
चक्रधरपुर: बंदगांव प्रखंड के ओतर गांव में 16 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. जन कल्याण संघ के सचिव डॉ. विजय सिंह गगराय ने मौके पर पहुंचकर हरिनाम संकीर्तन में भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हरकीर्तन से गांव व क्षेत्र में धर्म की स्थापना होती है। लोगों की भगवान के प्रति भक्ति बढ़ती है। जिससे लोगों को सुख-शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि गांव-गांव में हरकीर्तन होना चाहिए। वह हरकीर्तन में हर तरह का सहयोग देंगे। संगठन में भोला दास कीर्तन मंडली, घाटशिला तूफान सिंह महिला मंडली, मेदिनीपुर कुंडल पहाड़ी, गौर निताई महिला कीर्तन मंडली, झारग्राम श्री कृष्ण संकीर्तन मंडली, ईचागढ़ सुभाष कुमार कीर्तन मंडली, बलरामपुर शशिधर कीर्तन मंडली, इच्छातु चक्रधरपुर और परमेश्वर दास कीर्तन मंडली ओटार शामिल हुए। हरिकीर्तन का। मैंने हरिनाम संकीर्तन गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम के आयोजन में दिनेश महतो, नंदलाल महतो, जगदीश महतो, सिद्धार्थ शंकर महतो, ग्राम मुंडा राम शंकर महतो, नीतीश महतो, नीलकमल महतो, बसंत महतो सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह: गौना हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मवेशी चराने के लिए की गई थी हत्या, पिस्टल भी बरामद

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!