
गिरिडीह: शराब तस्करों का सिंडिकेट गिरिडीह को अवैध धंधे के लिए बेहद सुरक्षित इलाका मानता है. इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली। जब शराब के अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों के कहने पर गिट्टी लदे ट्रक में गिट्टी के साथ ब्रांडेड कंपनियों की शराब की पेटियां भी निकलीं. जानकारी के अनुसार गिट्टी और शराब लदा ट्रक गिरिडीह के तिसरी और गांव होते हुए बिहार के नवादा की ओर जा रहा था. लेकिन तीसरा थाना क्षेत्र के हाथीगढ़ मुख्य मार्ग में गिट्टी लदा ट्रक ऊंचाई पर नहीं चढ़ने के कारण पलट गया. लेकिन जब वह पलटा तो ट्रक में लदी गिट्टी के साथ ही गिट्टी के ढेर से कई ब्रांडेड कंपनियों की शराब की पेटियां भी निकलने लगीं। इस दौरान गिट्टी लदे ट्रक से शराब की पेटियां निकलने लगी तो बक्सों से शराब की बोतलों के साथ ही गिट्टी के ढेर भी पूरी सड़क पर फैल गए। गिट्टी के ढेर के अंदर इंपीरियल ब्लू और ब्लैक डॉट की बोतलों से भरे बक्से थे। सड़क पर गिरते ही स्थानीय ग्रामीणों ने उसे लूटना शुरू कर दिया। लेकिन कई बोतलें भी तोड़ दी गईं।
ये भी पढ़ें: बीएनएस डीएवी गिरिडीह में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
वैसे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि शराब असली है या नकली। लेकिन मौका मिलते ही चालक व खलासी फरार हो गए। सूचना मिलने पर तीसरे थाने की पुलिस भी हाथीगढ़ इलाके में पहुंच गई और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ दिया। और सुरक्षित बची सभी बोतलों को जब्त कर ट्रक सहित तीसरे थाने ले जाया गया। चालक के फरार होने से यह पता नहीं चल सका है कि गिट्टी लदे ट्रक का मालिक कौन है और किसके कहने पर गिट्टी के ढेर में लदी शराब की पेटियां रखी गई थीं. लेकिन पुलिस का दावा है कि ट्रक में गिट्टी लादने से पहले दोनों कंपनियों की शराब भरी हुई थी. जिसे डोनराडा के रास्ते तिसरी व गांव थाना क्षेत्र से होते हुए नवादा ले जाया जाना था. लेकिन तिसरी के हाथीगढ़ इलाके में ऊंचाई अधिक होने के कारण ट्रक संतुलन खोकर पलट गया, जिससे पूरे मामले का खुलासा हो गया.

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!