Ford Mustang Mach E: Ford कंपनी लॉन्च करने वाली है अपनी एक दमदार Mustang कार, इस कंपनी के Cars को हर कोई बेहद पसंद करता है। ऐसे में कंपनी अपनी नयी कार Ford Mustang Mach E को भारत में बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। आपको बता दे की कंपनी ने Ford Mustang Mach E का Trademark भी भारत में Filled कर वाया है।
Ford Mustang Mach E कार एक इलेक्ट्रिक कार है, इस कार का डिज़ाइन आपको काफी अट्रैक्टिव लुक देगी। इस कार में आपको पॉवरफुल परफॉरमेंस भी देखने को मिलेगा। तो आइये जानते Ford Mustang Mach E को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी।
Ford Mustang Mach E की भारत में कीमत
Ford Mustang Mach E की भारत में कीमत की बात करे तो अभी फिलहाल फोर्ड के तरफ से इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी गयी है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में एक्स-शोरूम 70 लाख रूपये के लगभग में हो सकता है।
Ford Mustang Mach E भारत में लॉन्च डेट
भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में EV Cars को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे है, इसी को देखते हुए Ford कंपनी भारत में बहुत ही जल्द Ford Mustang Mach E कार को लॉन्च करने वाला है। वही इसकी भारत में लॉन्च डेट की बात करे तो फोर्ड इस कार को भारतीय मार्केट में 2024 के मध्य तक लॉन्च कर सकती है।
Ford Mustang Mach E का विश्लेषण
कार का नाम | Ford Mustang Mach E |
Ford Mustang Mach E भारत में लॉन्च डेट | 2024 के मध्य तक |
Ford Mustang Mach E भारत में कीमत | 70 लाख रूपये लगभग |
Ford Mustang Mach E बॉडी टाइप | कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर SUV |
Ford Mustang Mach E बैटरी | स्टैंडर्ड रेंज (75.9 kWh) और एक्सटेंडेड रेंज (98.8 kWh) |
फीचर्स | 15.5 इंच का बढ़ा सा टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग, फोर्ड को-पायलट 360 असिस्टेंस फीचर्स, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (ABS), चार्जिंग स्टेशन लोकेटर |
रिवल्स | Hyundai Ioniq 5, Kia EV6, Tesla Model Y |
Ford Mustang Mach E का डिज़ाइन
Ford Mustang Mach E का डिज़ाइन की बात की जाए तो यह कार आपको बहुत ही स्टाइलिश लुक देने वाला है, जो इस कार को बेहद अट्रैक्टिव बनाती है। Mustang Mach E एक इलेक्ट्रिक Compact Crossover SUV है, ये कार 5 सीटर कार है इस कार का डिज़ाइन मस्टैंग स्पोर्ट्स कार से मिलती झूलती है जो इस कार को थोड़ा स्पोर्टी फील देता है।
Ford Mustang Mach E कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ, LED Headlights, LED Tail Lights भी देखने को मिलेंगे। वही इसकी इंटीरियर की बात करे तो इसमें आपको काफी बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और साथ ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है।
Ford Mustang Mach E का बैटरी और रेंज
Ford Mustang Mach E में आपको 2 बैटरी वेरिएंट देखने को मिल जाएगा, जिसमे एक स्टैंडर्ड रेंज बैटरी और दूसरा एक्सटेंडेड रेंज बैटरी। स्टैंडर्ड रेंज बैटरी में आपको 75.9 kWh की लिथियम-आयन बैटरी देखने को मिल जाएगा, जो 314 किमी तक का रेंज देता है। और इस बैटरी को होम चार्जर से चार्ज होने में लगभग 10 घंटे का समय लगता है।
वहीं DC चार्जर से स्टैंडर्ड रेंज बैटरी को चार्ज होने में मात्र 60 मिनिट का समय लगता है। वही एक्सटेंडेड रेंज बैटरी की बात करें तो इस वेरिएंट में आपको 98.8 kWh की बढ़ी बैटरी देखने को मिल जाएगा, जिसमे आपको 482 किलोमीटर का Range देखने को मिलता है। अगर चार्जिंग की बात करें तो एक्सटेंडेड रेंज बैटरी को होम चार्जर यानी AC Charging से चार्ज होने में 13 घंटे का समय लगता है, लेकिन DC चार्जर से इस चार्ज करने में मात्र 60 मिनिट का समय लगता है।
Ford Mustang Mach E के फीचर्स
Ford Mustang Mach E के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको कई सारे एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाते है। जिसमे आपको 15.5 इंच का बढ़ा सा टचस्क्रीन डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फोन के लिए वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग, फोर्ड को-पायलट 360 असिस्टेंस फीचर्स, ब्लाइंड स्पॉट इंफॉर्मेशन सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (ABS), चार्जिंग स्टेशन लोकेटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएगा।
- पैसों का कर लें इंतजाम, TVS ने लॉन्च किया अपडेटेड पावर वाली TVS Apache RTR 160 4V बाइक
- सस्ती हुई Hero Xtreme 160R, 60 की माइलेज और 130 की टॉप-स्पीड के साथ कीमत मात्र 16,000
- सेंसर Key फीचर्स के साथ मार्केट में दाखिल होने वाली है न्यू 2024 Yamaha RX 100 बाइक
- Bajaj Pulsar N150 को सालों बाद मिला अपडेट, कंपनी ने जोड़ दिए कई शानदार फीचर्स
- धांसू फीचर्स के साथ देखने को मिलेगी Bajaj Discover 150, जाने इसकी खासियत