होली स्पेशल ट्रेन रांची-बलरामपुर वाया गोरखपुर चलेगी: होली स्पेशल ट्रेन 6 व 8 मार्च को चलेगी; सिर्फ एसी कोच लगाए जाएंगे
गोरखपुर5 घंटे पहले
गोरखपुर से झारखंड आने-जाने वाले यात्रियों को होली के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. क्योंकि, रेलवे रांची-बलरामपुर वाया गोरखपुर होते हुए होली पर होली स्पेशल ट्रेन चलाएगा. ट्रेन संख्या 08183/08184 रांची-बलरामपुर-रांची होली स्पेशल रांची से 6 मार्च को चलेगी, जबकि बलरामपुर से यह ट्रेन 8 मार्च को चलेगी.
एनई रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया, इस ट्रेन में एसी सेकेंड क्लास के 18 और एसी थ्री टियर के दो कोच समेत कुल 22 कोच होंगे। इस ट्रेन में टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
रांची से समय
इस ट्रेन का समय रांची से 20.30 बजे, खड़गपुर से 22.10 बजे, टाटानगर से 00.06 बजे, पुरुलिया से 01.50 बजे, भोजूडीह से 02.50 बजे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो से 04.25 बजे, कोडरमा से 05.37 बजे, गया से 07.07 बजे सासाराम से, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जे. 10.25 बजे वाराणसी से 11.55 बजे, मऊ से 13.40 बजे, भटनी से 14.50 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, गोरखपुर से 18.00 बजे, आनंदनगर से 18.47 बजे, सिद्धार्थनगर से 19.09 बजे, बरहनी से 19.50 बजे और तुलसीपुर से 20.5 बजे प्रस्थान करती है। यह 22.00 बजे बलरामपुर पहुंचेगी।
समय गोरखपुर से
जबकि बलरामपुर से 21.30 बजे, तुलसीपुर से 22.10 बजे, बरहनी से 23.00 बजे, सिद्धार्थनगर से 23.49 बजे, आनंदनगर से 00.52 बजे, गोरखपुर से 02.20 बजे, देवरिया सदर से 03.27 बजे, भटनी से 03.55 बजे, मऊ से 05.10 बजे, वाराणसी से 07.35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. सासाराम से 08.25 बजे, 09.27 बजे गया, 11.05 बजे गया, 12.27 बजे कोडरमा, 14.08 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमोह, 15.12 बजे भोजूडीह, 16.10 बजे पुरुलिया, 18.20 बजे टाटानगर और 20.55 बजे खड़गपुर पहुंचेगी।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!