

धनबाद : सीबीएसई द्वारा 16 से 20 नवंबर तक केडीबी पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल के अंडर-14 बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अब तक आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाला धनबाद पब्लिक स्कूल झारखंड का पहला स्कूल बन गया है। यह झारखंड के लिए बड़े गौरव की बात है.
इस सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष कैलाश प्रसाद अग्रवाला ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों मानस, मयंक कुमार, निखिल राज, नयन दत्ता, भास्कर कुमार मंडल तथा प्रशिक्षक शशिकांत पांडे व पिंकी सिंह को बधाई दी.
