सपना चौधरी स्टेज लाइव परफॉर्म डांस वीडियो: सपना चौधरी की अदाओं से कितने लोग घायल होते हैं, ये तो हम सभी जानते हैं। सपना का जब भी कोई डांसिंग शो होता है तो वह वहां डांस करती हैं। दिल्ली में जन्मी सपना चौधरी ने अपने पिता की मौत के बाद डांस के जरिए कमाई का रास्ता अपनाया। अपने परिवार को मुसीबत से निकालने के बाद आज वह देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने लाखों प्रशंसकों के बीच जानी जाती हैं। सपना का हर डांस वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है.
सपना का 7 साल पुराना स्टेज डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे उनके फैंस और चाहने वाले दर्शक बार-बार देखना पसंद करते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में सपना ‘हवा कसूती से’ गाने पर अपनी लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं. सपना चौधरी का यह वीडियो साल 2023 में टशन हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वहीं जिस कार्यक्रम में वह परफॉर्म कर रही हैं वह साल 2016 का है. जहां सपना एक कुश्ती मुकाबले में पहुंची थीं और उन्हें देखने के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा था. उनके नृत्य कार्यक्रम को देखने के लिए पहलवानों का एक समूह भी इकट्ठा हुआ।
इस वीडियो में सपना ने नीले रंग का सूट सलवार पहना हुआ है और लंबी चोटी बनाई हुई है. इस गेटअप में सपना चौधरी हर किसी का दिल जीत रही हैं. खास बात यह है कि वह किसी पहलवान की तरह हाथ-पैर झुलाती नजर आ रही हैं। सपना जिस गाने पर डांस कर रही हैं वो एक सुपरहिट हरियाणवी गाना है. इस गाने को राजू पंजाबी और अन्नू कादयान ने अपनी आवाज में गाया है.
इस गाने के ओरिजिनल म्यूजिक वीडियो में सपना चौधरी डांस भी कर रही हैं. सपना का यह वीडियो उनके फैन्स को इस कदर घायल कर रहा है कि वे खुद भी डांस करने पर मजबूर हो रहे हैं. इस गाने के वीडियो को देखने के बाद दर्शक लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं. सपना अपने डांस मूव्स और डांस स्टेप्स से भीड़ को मदहोश करती भी नजर आ रही हैं.
सपना चौधरी का यह वीडियो 4 महीने पहले टशन हरियाणवी नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। जिसे अब तक 249k बार देखा जा चुका है और व्यूज का ये सिलसिला अभी भी नहीं रुक रहा है. इस वीडियो को यूजर्स अभी भी खूब देख रहे हैं और वीडियो में सपना अपने जोरदार डांस और चेहरे के भावों से लाखों दिल जीतती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि सपना चौधरी अब हरियाणा ही नहीं बल्कि भोजपुरी और पंजाबी में भी नजर आने लगी हैं. उनके फैन फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती जा रही है.