
रांची : राज्य सरकार ने मनमाने ढंग से रिनपास की जमीन आयुष अस्पताल को दे दी. इसके लिए बिना रिनपास प्रशासन की स्वीकृति के जमीन का हस्तांतरण किया गया है। इसका स्थानीय व विस्थापित ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा। उक्त बातें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अनिल महतो टाइगर ने कही।
अनिल महतो के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रिनपास निदेशक डॉ. जयति सिमलई को भूमि हस्तांतरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. निदेशक ने कहा कि उनसे कोई एनओसी नहीं ली गई है।

अनिल महतो ने संस्थान में वर्षों से खाली पड़े नर्सिंग ऑफिसर, वार्ड अटेंडेंट, मजदूर आदि के 300 पदों को भरने की मांग की. नियुक्ति नियमावली नहीं बनने पर रोष व्यक्त किया।
संस्थान में सुरक्षा एजेंसी के चयन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एसीबी से जांच की मांग की। पहरेदारों की संख्या कम होने से 18 लोगों के बेरोजगार होने पर आपत्ति जताई। राज्य सरकार व रिनपास प्रशासन से गार्ड व सफाई कर्मियों के लिए भी केंद्रीय न्यूनतम वेतन लागू करने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में कांके जिला परिषद सदस्य सुषमा देवी, किरण देवी, मंडल अध्यक्ष सह सुकुरहुतु उत्तरी प्रमुख रामलखन मुंडा, विधायक प्रतिनिधि प्रभात भूषण, अनिल कुमार, तुलसी महतो, रवींद्र साहू मुख्य रूप से शामिल थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कृषि और किसानों के कल्याण के लिए NeML राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगी
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!