रामनवमी ध्वज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई : जैंतगढ़ में महावीरी ध्वज शोभायात्रा में बाइकर्स की झांकियां व करतब आकर्षण का केंद्र बने.
जैंतगढ़एक घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

जयंतगढ़ में गुरुवार को रामनवमी ध्वज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में करीब ढाई से तीन हजार की भीड़ थी। शोभायात्रा अखाड़ा से निकलकर झंडा चौक, बेहरा साही, दुर्गा मंदिर, हाट टांड, रंगमती चौक, चांदनी चौक, ठाकुर बाड़ी चौक, नयाबाजार होते हुए वापस अखाड़े में लौटी. इसी बीच खिलाड़ियों के हैरतअंगेज करतब और तीनों बाइकर्स के स्टंट देखकर लोग हैरान रह गए। झांकियां भी निकाली गईं। इसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
समिति के स्वयंसेवक सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए तैयार थे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन भी बड़ी संख्या में मौजूद रहा। शोभायात्रा में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशवंत सिंह स्वयं पैदल चलकर शोभायात्रा निकालने में सहयोग कर रहे थे. महावीर मंदिर व ठाकुर बाड़ी में पूजा-अर्चना की गई। ग्रामीणों ने भी अपने घरों में ध्वजा की पूजा की। शोभायात्रा समाप्त होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!