रामनवमी के बाद भी नहीं थमी हिंसा नालंदा में 5 को गोली, हावड़ा-आसनसोल में इंटरनेट बंद

0

रांची/पटना: रामनवमी पर जुलूस के दौरान देश के कई शहरों से हिंसा की घटनाएं सामने आईं. इसमें बिहार और बंगाल भी शामिल हैं। बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में पथराव और कई राउंड फायरिंग हुई. इसमें पांच लोगों को गोली लगी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. घायलों में छोटू कुमार, गोलू कुमार, पीयूष कुमार, करण कुमार और आकाश कुमार शामिल हैं।

दूसरी ओर, बंगाल में स्थिति को नियंत्रित करने और अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शनिवार को शिबपुर सहित हावड़ा के कुछ हिस्सों में और आसनसोल-दुर्गापुर आयुक्तालय और बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के कुछ हिस्सों में दोपहर दो बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. आज दोपहर। कर दी गई।

बिहारशरीफ में धारा-144 लागू

बिहारशरीफ में भी धारा-144 लागू कर दी गई है। बता दें कि जुलूस में बिहार के सासाराम में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इस विवाद के दौरान पथराव, वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लगा दी गई. शहर के गोला बाजार की ओर जाने वाली सड़कें ईंटों और पत्थरों से पटी हुई हैं।

स्थिति नियंत्रण में है- पुलिस-प्रशासन

सासाराम का गोला बाजार, कादिरगंज, मुबारकगंज, चौखंडी और नवरत्न बाजार पूरी तरह से बंद है. पुलिस-प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच अभी भी तनाव कायम है.

पथराव में सदर एसडीओ घायल

उधर, नगर थाना क्षेत्र के सहजलाल पीर मोहल्ले में दो पक्षों के बीच तनाव के बाद पथराव व पथराव की घटना सामने आयी है. पथराव में सदर एसडीओ मनोज कुमार के बॉडीगार्ड सुशांत कुमार मंडल घायल हो गए। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह घटना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सासाराम दौरे से पहले की है. गृह मंत्री एक अप्रैल को पटना और अगले दिन सासाराम पहुंचेंगे.

जमशेदपुर जिला प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच विवाद

जमशेदपुर जिला प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच शुक्रवार को विवाद गहरा गया. यहां रामनवमी विसर्जन जुलूस नहीं निकालने को लेकर जिला प्रशासन के रवैये के खिलाफ कुछ अखाड़ों को छोड़कर सभी प्रमुख अखाड़ों ने विसर्जन जुलूस निकालने से मना कर दिया था. इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। जिला प्रशासन और अखाड़ा समितियों के बीच कई दौर की वार्ता विफल होने के बाद भी अखाड़ा समिति अपनी मांगों से टस से मस नहीं हुई. इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आज यानी शनिवार को जमशेदपुर बंद का आह्वान किया था, लेकिन बाद में दोनों संगठनों ने बंद वापस ले लिया.

आपको बता दें कि जिला प्रशासन द्वारा कुछ अखाड़ों के ट्रेलर और डीजे को जब्त करने के बाद यह स्थिति बनी है. शांति समिति की बैठकों में जिला प्रशासन द्वारा भारी वाहनों व डीजे के प्रयोग पर बार-बार रोक लगाने के बावजूद कुछ अखाड़ा समितियों द्वारा ट्रेलर व डीजे का प्रयोग किया जा रहा था, जिसे जिला प्रशासन ने जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें: Financial Year 2023-24: आज से होंगे इनकम टैक्स, टोल टैक्स, LPG और गोल्ड समेत कई बदलाव


हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए। 

यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।

हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More