रांची: नगर निगम भवन में बेहोशी की हालत में मिली खूंटी की नाबालिग छात्रा को पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद भेजा घर, सदमे में है छात्रा

रांची: केतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौक स्थित नगर निगम भवन की चौथी मंजिल से बुधवार की शाम खूंटी के एक निजी स्कूल की कक्षा नौ की छात्रा बेहोशी की हालत में मिली. शाम करीब साढ़े चार बजे निगम कार्यालय से बाहर निकल रही महिलाओं की नजर जैसे ही बदहवास छात्रा पर पड़ी, इसकी सूचना तत्काल कोतवाली थाना व महिला थाने की पुलिस को दी गयी. इस दौरान युवतियों से बातचीत के दौरान छात्रा ने अपने साथ हो रहे गलत काम की भी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को तत्काल इलाज व मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। छात्रा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शुरू में मेडिकल जांच कराने को राजी नहीं हुई। इसके बाद महिला थाने की मदद ली गई। पुलिस के प्रयास से छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया। तीन सदस्यीय डॉक्टरों के बोर्ड ने छात्र का मेडिकल परीक्षण किया। गुरुवार को छात्रा की हालत में सुधार होने पर पुलिस ने छात्रा को परिजनों समेत वापस उसके घर खूंटी भेज दिया. हालांकि इस बात को लेकर अभी भी सवाल बना हुआ है कि क्या छात्रा के साथ रेप या छेड़खानी जैसी कोई घटना हुई है। वहीं महिला एसएचओ स्नेहलता का कहना है कि बच्ची के साथ कुछ गलत नहीं हुआ है, इसलिए उसे मेडिकल जांच के बाद घर भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रांची को दी सौगात, 5000 करोड़ की लागत से बनेगी 194 किमी फोरलेन रिंग रोड

छात्र डरा और सहमा हुआ है
अस्पताल से घर जाने के बाद भी छात्रा काफी डरी हुई है और परिजनों से ज्यादा बात करने की स्थिति में नहीं है. लगातार लापता होने से परिजन भी काफी परेशान हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि छात्रा को किसी घटना से गहरा सदमा लगा है, जिससे वह अपने परिजनों से ज्यादा बात नहीं कर पा रही है.
21 मार्च की सुबह घर से निकला था छात्र बस से सिलदान पहुंचा था
नाबालिग छात्रा के भाई का कहना है कि 21 मार्च यानी मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे वह घर से निकली थी, जिसके बाद से वापस नहीं लौटी. छात्र के मोबाइल पर लगातार संपर्क किया जा रहा था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. हालांकि इस दौरान घर से निकलने के बाद छात्रा बस से सिलादैन पहुंची थी और उसके बाद ऑटो से कोर्ट चौक पहुंची थी क्योंकि इस दौरान उसने ऑटो चालक से परिजनों से बात की थी. लेकिन इसके बाद छात्रा से परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पाया। मंगलवार को हुई घटना के ठीक 24 घंटे बाद अगले दिन बुधवार को वह नगर निगम भवन में बेहोशी की हालत में मिली.
पहचान पत्र के माध्यम से रिश्तेदारों से संपर्क करें
जिस दौरान छात्रा नगर निगम भवन में मिली, बताया जा रहा है कि उस दौरान उसके पास एक निजी स्कूल का पहचान पत्र भी था, जिससे उसकी पहचान की जा सकती थी और खूंटी में उसके परिजनों से संपर्क किया जा सकता था. आईडी कार्ड पर दर्ज माता-पिता के नाम और पते के अलावा फोन नंबर भी लिखा हुआ था, जिस पर फोन किया गया था। जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन रांची पहुंचे और एक दिन पहले उसके लापता होने की जानकारी दी. छात्रा के परिजनों ने कहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक है. वहीं, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि पुलिस ने छात्रा का कोई बयान लिया है या नहीं। क्या इस मामले को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है या मजिस्ट्रेट के सामने कोई बयान दर्ज किया गया है या नहीं।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!