
रांची: झारखंड विद्युत वितरण निगम की ओर से रविवार को ऊर्जा मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान रांची बिजली आपूर्ति क्षेत्र में 788 आवेदन प्राप्त हुए. रांची विद्युत आपूर्ति क्षेत्र के जीएम पीके श्रीवास्तव ने मेले को सफल बताया. इस बीच कोकर 133 में,
नई राजधानी में 97, रांची सेंट्रल कैपिटल में 232, डोरंडा व अन्य संभागों में 166 आवेदन प्राप्त हुए। निगम के मुताबिक उपभोक्ताओं ने अलग-अलग समस्याओं को लेकर आवेदन दिया है। जिसका जल्द समाधान किया जाएगा। यहां बिजली कनेक्शन से लेकर बिल जमा करने तक की सारी जानकारी दी गई। मेले में ऊर्जा विभाग व जेबीवीएनएल द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
यह भी पढ़ें: ब्राउन शुगर सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली से रांची जा रहे जॉर्ज बुश गिरफ्तार
सरकार द्वारा दी जाने वाली 100 यूनिट निःशुल्क बिजली सुविधा का लाभ लेने हेतु मीटर लगाने से संबंधित सूचना, नया बिजली कनेक्शन लेने का मामला, लोड बढ़ाने का मामला, कृषि कार्य के लिये नया बिजली कनेक्शन, बिजली बिल सुधार प्रकरण. बिजली बिल नहीं मिलने की शिकायत खराब या जले हुए मीटर को बदलने के संबंध में मामला। लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने या खराब होने, लो वोल्टेज की शिकायत की।

ज्ञात हो कि अब हर महीने ऊर्जा मेले का आयोजन किया जायेगा. आयोजन माह में दो बार होगा। जहां बिजली उपभोक्ता बिजली संबंधी किसी भी समस्या का समाधान पा सकते हैं। इससे पहले निगम ने 21 जनवरी को ऊर्जा मेले का आयोजन किया था। ऊर्जा मेले की सफलता को देखते हुए निगम ने हर माह दो बार मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया है। 21 जनवरी को आयोजित ऊर्जा मेला में रांची बिजली आपूर्ति क्षेत्र में करीब 1600 आवेदन प्राप्त हुए थे. इनमें से कुछ आवेदनों का निगम द्वारा तत्काल निराकरण किया गया।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!