
रांची: डॉ. शेखर चौधरी आईएमए के नए अध्यक्ष बन गए हैं। बता दें कि रांची आईएमए के अध्यक्ष पद के लिए 26 मार्च को मतदान हुआ था. सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान हुआ। इस चुनाव में निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. शंभु प्रसाद सिंह को करीबी मुकाबले में 305 वोट मिले थे, जबकि शेखर चौधरी काजल को 463 वोट मिले थे. डॉ. शेखर चौधरी काजल ने डॉ. शंभू प्रसाद सिंह को 163 मतों के अंतर से हराया। आईएमए द्विवार्षिक (2023-2025) चुनावों में कुल 768 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उपाध्यक्ष व सचिव निर्विरोध चुने गए
डॉ. शेखर चौधरी काजल इससे पहले झारखंड आईएमए के महासचिव के पद पर रह चुके हैं। इससे पहले रांची आईएमए के द्विवार्षिक चुनाव में डॉ. अभिषेक रामाधीन और डॉ. जयशंकर, सचिव पद पर डॉ. पंकज बोदरा और कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. अमरेश कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इन पदाधिकारियों के सामने किसी अन्य प्रत्याशी ने चुनाव नहीं लड़ा।

यह भी पढ़ें: ED आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में IAS राजीव अरुण एक्का से पूछताछ करेगी
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!