युवाओं की जवानी निखारेगी यामाहा की ये शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक, स्मार्ट फीचर्स के साथ छुड़ा देगी KTM के छक्के

0

युवाओं की जवानी निखारेगी यामाहा की ये शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक, स्मार्ट फीचर्स के साथ छुड़ा देगी KTM के छक्के

यामाहा की यह शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक युवाओं की जवानी में चार चांद लगा देगी, स्मार्ट फीचर्स के साथ केटीएम के छक्के छुड़ा देगी यामाहा की यह बाइक कई अच्छी-अच्छी हस्तियों का दिल जीत चुकी है। इस बाइक में स्टील इंजन मिलता है, यामाहा कंपनी ने अपनी दमदार मोटरसाइकिल यामाहा की नई MT-15 का नया वर्जन बाजार में लॉन्च किया है।

यामाहा की नई MT-15

अगर हम बात करें इस स्पोर्ट्स टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने एक नई बाइक लॉन्च की है, इसमें आपको अपडेटेड इंजन के साथ और भी स्टाइलिश लुक मिल रहा है। बाइक में ट्विन डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर-स्टाइल हेडलाइट, मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सीट, एरोहेड-शेप्ड मिरर और साइड-स्लंग अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट है। जिससे इसका लुक और भी स्पोर्टी लगता है।

युवाओं की जवानी निखारेगी यामाहा की ये शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक, स्मार्ट फीचर्स के साथ छुड़ा देगी KTM के छक्के

छवि 316

यह भी पढ़ें:- सड़क से लेकर पहाड़ तक तहलका मचाने वाली RX100 जल्द आएगी नए रौद्र रूप में नजर, फिर सड़कों पर करेगी करतब

यामाहा MT 15 का दमदार इंजन

आपको बता दें कि घरेलू दोपहिया बाजार में यामाहा की इस बाइक का सीधा मुकाबला सुजुकी गिक्सर SF से है, इसमें आपको 155cc का सिंगल-सिलेंडर, वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन सिस्टम वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल रहा है जो जनरेट करने में सक्षम है। 10,000rpm पर 18.1hp की पावर और 7,500rpm पर 14.2Nm का पीक टॉर्क। इस इंजन को OBD-2 नियमों के अनुसार डिजाइन किया गया है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 56.87 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

युवाओं की जवानी निखारेगी यामाहा की ये शानदार स्पोर्टी लुक वाली बाइक, स्मार्ट फीचर्स के साथ छुड़ा देगी KTM के छक्के

छवि 317

ये भी पढ़ें:- अपाचे को मात देने आ रही है स्पोर्टी लुक में बजाज की नई पल्सर, स्मार्ट प्रीमियम फीचर्स के साथ इंजन भी है दमदार

यामाहा MT-15 स्मार्ट फीचर्स से भरपूर है

आपको बता दें कि मार्केट में एक तरफा राज करने आई यामाहा MT-15 में फीचर्स के तौर पर डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही वाई-कनेक्ट वेरिएंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, ईमेल और एसएमएस अलर्ट और स्मार्टफोन बैटरी स्टेटस जैसे फीचर्स भी शामिल हैं।

यामाहा एमटी-15 कीमत

आपको बता दें कि यामाहा MT-15 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.65 लाख रुपये रखी गई है। जो स्टैंडर्ड और वाई-कनेक्ट वेरिएंट में आता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More