शख्स की प्रतिभा देखकर हर कोई हैरान रह गया.
चिकन जुगाड़ – भारत में जुगाड़ का जादू ही कुछ अलग है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो से ये बात साफ हो रही है. किसी ने खाट गाड़ी को नया जीवन दिया है तो किसी ने जटिल समस्याओं का समाधान ढूंढ लिया है. कोई इंजीनियरिंग कर रहा है तो किसान अपने जुगाड़ से कमाल कर रहा है. वायरल हो रहे वीडियो ने दुनिया को इस बात की जानकारी दी है.
कमाल का जुगाड़. चिकन जुगाड़
यह संभावना नहीं है कि पहले किसी ने ऐसा कुछ सोचा या किया होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जुगाड़ वीडियो में एक शख्स ने मुर्गी के जरिए छत पर चिपके कीड़ों को हटाने का हुनर बखूबी दिखाया है.
मुर्गी का पेट भर गया और काम हो गया.
मुर्गियों को मुफ्त में खाना खिलाने के साथ-साथ कीड़ों से भी छुटकारा पाने से बेहतर कोई उपाय नहीं हो सकता। ये आइडिया यूजर्स को काफी पसंद आया है. वायरल वीडियो खबर बन गया, जिसे 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। इस पर कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
रात में इन कीड़ों को हटाने के लिए किसी रसायन की आवश्यकता नहीं होती है। सभी प्राकृतिक कीटनाशक 🦟 pic.twitter.com/wVY2mU3cnU
– H0W_THlNGS_W0RK (@HowThingsWork_) 16 नवंबर 2023
वीडियो हुआ वायरल चिकन जुगाड़
मुर्गी की मदद से कीड़ों से छुटकारा पाने का ये अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर है H0W_THlNGS_W0RK नाम वाले अकाउंट से शेयर किया गया. जिस पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.