
मिताली राज ने श्रीलंका के हिट गाने ‘मानिके मागे हीथे’ पर किया जबरदस्त डांस
मिताली राज डांस वीडियो: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकीं मिताली राज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मैदान में चौके-छक्के लगाकर लोगों का दिल जीतने वाली मिताली राज इन दिनों नए अंदाज में नजर आ रही हैं. इस बार वह अपने गेम के लिए नहीं बल्कि अपने डांस के लिए इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. बल्ला थामकर जोरदार शॉट मारने वाली मिताली राज का ये डांस वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वैसे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने ये डांस यूं ही नहीं किया है. इस डांस के पीछे की वजह भी खास है।
इसे भी पढ़ें
‘माणिके मागे हिते’ पर मिताली का नृत्य
मिताली राज ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन बहुत जल्द वह एक किरदार में नजर आने वाली हैं. मिताली राज महिला प्रीमियर लीग में शामिल हो गई हैं। वे गुजरात जायंट्स के मेंटर की भूमिका में हैं। अब जब महिला प्रीमियर लीग शुरू होने वाली है तो सभी खिलाड़ी और टीमों से जुड़े लोग काफी उत्साहित हैं. उसी जोश का नतीजा है कि मिताली राज भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाईं. वह श्रीलंकाई हिट गाने माणिके मांगे हिथे पर डांस करती नजर आईं। इस दौरान उनके साथ दो और महिला खिलाड़ी ताल मिलाती नजर आईं।
यहां वीडियो देखें
???????????????? ???????????? ???????????????????????????? ????????’ ???? #???????????? ??????????????????????? ????#डब्ल्यूपीएल#WomenPremieLeague#गुजरात के दिग्गज#अदानी#क्रिकेट@M_Raj03pic.twitter.com/6rIxPyiXXG
– गुजरात जायंट्स (@GujaratGiants) 1 मार्च, 2023
फैंस ने जमकर तारीफ की
मिताली राज के इस वीडियो को जब से ट्विटर पर शेयर किया गया है तब से फैंस मिताली राज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. गुजरात जायंट्स ने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘जब आपको पता चले कि यह डब्ल्यूपीएल महीना है।’ इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी.’ एक यूजर ने लिखा कि, ‘मिताली राज आप मल्टी टैलेंटेड कप्तान हैं। आप क्रिकेट की देवी हैं, अच्छी कमेंटेटर हैं और अब मेंटर भी हैं।
महिला प्रीमियर लीग (WPL) कब शुरू होगी?
महिला प्रीमियर लीग चार मार्च से शुरू होने जा रही है। लीग का पहला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में होगा। पहला मुकाबला मिताली राज की मेंटरशिप में गुजरात जाइंट्स की हरमनप्रीत की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से होगा।
दिन का विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो
बीजेपी की प्रचंड जीत पर बोले पीएम मोदी- ‘पूर्वोत्तर अब न दिल से है न दिल्ली से’
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!