मारुति की लीलप कार बनेगी महिंद्रा बोलेरो की भिंगरी, फ्रंट लुक के साथ फीचर्स में भी होंगे लल्लनटॉप

0

मारुति की लीलप कार बनेगी महिंद्रा बोलेरो की भिंगरी, फ्रंट लुक के साथ फीचर्स में भी होंगे लल्लनटॉप

मारुति की लीप कार बनेगी महिंद्रा बोलेरो की भिंगरी, स्लीक लुक के साथ फीचर्स में भी होगी लल्लनटॉप, मारुति कंपनी अपनी शानदार कारों के साथ-साथ अच्छे माइलेज के कारण भारतीय बाजारों में मशहूर है। मारुति आए दिन कोई न कोई कार लॉन्च करती रहती है। ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी XL7 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इंडोनेशिया इंटरनेशनल मोटर शो कंपनी द्वारा इस नए मॉडल को पेश किया गया है। भारत में यह कब उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

मारुति सुजुकी XL7 का शानदार लुक ऑटो सेक्टर पर राज करेगा।

मारुति सुजुकी XL7 में आपको फ्रंट बंपर पर ब्लैक पार्ट्स, फॉग लैंप्स दिए जाएंगे, जबकि व्हील आर्च और डोर सिल्स के अलावा ORVMs और पिलर्स पर क्लैडिंग दी जा सकती है। इसके अलावा पूरी तरह से ब्लैक आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील और एल-आकार के एलईडी टेल लैंप इस नए वेरिएंट को बेहद आकर्षक बनाएंगे।

मारुति की लीलप कार बनेगी महिंद्रा बोलेरो की भिंगरी, फ्रंट लुक के साथ फीचर्स में भी होंगे लल्लनटॉप

छवि 323

ये भी पढ़ें:- स्मार्ट फीचर्स के साथ सड़कों पर जल्द दिखेगी क्रेटा की नई झलक, नए डिजाइन के साथ इंजन भी होगा काफी दमदार

मारुति सुजुकी XL7 के दिलचस्प फीचर्स

मारुति सुजुकी XL7 में आपको 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे।

छवि 324

मारुति सुजुकी XL7 में दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज मिलेगा।

आपको 1.5-लीटर K15B नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जा सकता है जो 104BHp पावर और 138NM पीक टॉर्क पैदा करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया है। जो कार के 24kmpl के बेहतरीन माइलेज परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी यह कार 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।

मारुति की लीलप कार बनेगी महिंद्रा बोलेरो की भिंगरी, फ्रंट लुक के साथ फीचर्स में भी होंगे लल्लनटॉप

छवि 325

ये भी पढ़ें:- महिंद्रा की नई बोलेरो बिगाड़ेगी इनोवा का खेल, दमदार इंजन के साथ माइलेज भी बम और लुक भी है कमाल

मारुति सुजुकी XL7 कीमत

मारुति सुजुकी ने अल्फा एफएफ के मैनुअल वेरिएंट की कीमत करीब 15.52 लाख रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत करीब 16.10 लाख रुपये रखी है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ देखा जा सकता है। और इसका मुकाबला अर्टिगा और किआ कैरेंस, इनोवा जैसी एसयूवी से देखने को मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More