
गिरिडीह: गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर बराकर नदी के तट पर स्थित रिजू बालिका तीर्थ में गुरुवार से भक्ति की बयार बहने लगी। अहिंसा परमो धर्म का संदेश देने वाले भगवान महावीर के कैवल्य ज्ञान स्थान से प्रसिद्ध रिजु बालिका तीर्थ पर गुरुवार को चव्हाण कल्याण महोत्सव का आयोजन किया गया। इसलिए रिजू बालिका तीर्थ मंदिर का अभिषेक शुरू हुआ। जिसमें देश-विदेश से आए जैन धर्म के अनुयायियों ने भाग लिया। तो पूरी प्रक्रिया जैन संत आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज की उपस्थिति में हुई। इस दौरान दोपहर में आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज का मंगल प्रवेश हुआ।
मधुबन में संगीत-संगीत के साथ दर्शन कर जैन श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. इसके बाद विधान प्रारंभ हुआ, तब आचार्य की उपस्थिति में भगवान महावीर के चव्हाण कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया। फिलहाल यह महोत्सव अगले चार दिनों तक जारी रहेगा। क्योंकि बराकर नदी के तट पर एक भव्य और आकर्षक मंदिर बनकर तैयार है। जिनकी प्राण-प्रतिष्ठा का विधान गुरुवार से शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें: गिरिडीह में दोहराया गया दृश्यम फिल्म का सीन, अर्ध-निर्मित मकान के अंदर से बरामद हुई युवती की लाश
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!