भदानीनगर में बेटे ने पिता पर चलाई गोली: अनुकंपा नौकरी और पुश्तैनी जमीन के लिए पिता की हत्या की साजिश, पुलिस ने पकड़ा
भदानीनगरएक घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

मामले की जानकारी देते पतरातू एसडीपीओ, घायल रामजी मुंडा
रामगढ़ जिला अंतर्गत भदानीनगर ओपी क्षेत्र के मतकमा गांव में पिता की सीसीएल नौकरी और पुश्तैनी जमीन के लिए बेटे ने पिता की हत्या की साजिश रची। बेटे ने न सिर्फ हत्या की साजिश रची बल्कि पैसे देकर शूटरों से गोली भी चलवाई। अपराधियों ने फायरिंग भी की लेकिन पिता की जान बच गयी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और जांच के बाद बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गोलीबारी की घटना पिछले गुरुवार को हुई थी. वहीं गिरफ्तारी और घटना की विस्तृत जानकारी रविवार को पतरातू एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी ने दी.

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
क्या है पूरा मामला? भुरकुंडा क्षेत्र निवासी अमित मुंडा ने पूछा.