Tata Altroz: Tata ने मार्केट में बवाल मचाने के लिए Altoz कार को टाटा ने मार्केट में उतार दिया है। इस कार को टाटा ने पांच सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च किया है। इस कार में आपकों लग्जरी फीचर्स के साथ भयंकर पावर भी मिलता हैं।
Tata Altroz की कीमत
अगर आप इस सुंदर कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए अपने बैंक में 9 से 11 लाख का बैंक बैलेंस होना बहुत जरूरी हैं। और अगर आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप इस कार को EMI पर लोन लेकर भी खरीद सकते हैं।
Tata Altroz का दिल जीतने वाले फीचर्स
इस कार में टाटा ने सभी के दिल जीतने वाले फीचर्स को इंस्टाल किया है जिसमें आपको एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, फ्रंट में आकर्षित डिजाइन, एलईडी DRLs, पावर इंडिकेटर, इलैक्ट्रिक गेट्स, पावर स्टेयरिंग, क्रूज कंट्रोल, ड्यूल एबीएस चैनल, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजीटल HD इंफोमेंट सिस्टम, Apple कार प्ले सिस्टम USB चार्जिंग पोर्ट जैसे इंप्रेस कर देने वाले फीचर्स आपकों इस कार में मिलता हैं।
Tata Altroz कितना देती हैं पावर
इस कार में टाटा ने बाहुबली 1.5 लीटर चार सिलेंडर पैट्रोल इंजन को इंस्टाल किया है जिसके कारण यह कार 89 bhp का हॉर्स पावर के साथ 118 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती हैं।
Tata Altroz का माइलेज
यह कार आपको दिल खुश कर देने वाली माइलेज आपको देती जिससे आपका दिन बन जाता हैं। यह कार आपको 24 किलो मीटर का बावल माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
Tata Altoz को आंधे हाथ लेने सुजुकी ने लॉन्च किया Suzuki ciaz zeta
50 Kmph की जबर्दस्त माइलेज और स्पोर्टी स्टाइलिश लुक के साथ आई Suzuki Access 125 स्कूटर
मार्केट में 125CC बाइक्स सेगमेंट के बीच भोकाल मचाने आई Hero Classic 125
Wrangler को शर्मसार करने आ रही हैं Thar Roxx Monster
इस ऑफ रोडिंग कार को देख इसकी क़ीमत का नहीं लगा पाएंगे अंदाजा, जानें डिटेल