पुराने फोन से हो गए हैं बोर तो 18,900 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदें ये सस्ता हैंडसेट, खरीदने की हो रही होड़
नई दिल्ली: Samsung Galaxy M34 5G: दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी Samsung हर सेगमेंट में अपने फोन ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराती रहती है। इस कंपनी के फोन में आपको हर बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स वाले फोन देखने को मिलेंगे। ऐसे में Samsung Galaxy M34 5G फोन पर आपको शानदार ऑफर मिल रहा है, जिसे आप ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिल रहा है और एक फ्रेंडली स्मार्टफोन भी है जिसे आप आराम से खरीद पाएंगे. तो आइए फटाफट जानते हैं मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।
Samsung Galaxy M34 ऑफर या नई कीमत
इसकी कीमत और ऑफर्स की बात करें तो इसके 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। जो 15 फीसदी की छूट के बाद 21,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट है। साथ ही कस्टमर बैंक ऑफर के तहत वनकार्ड पर 1250 रुपये का डिस्काउंट भी पा सकते हैं. इसके अलावा आपको ईएमआई का भी विकल्प मिल रहा है। इस हैंडसेट पर आपको 18,900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है। ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M34 5G के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी
सैमसंग के 5G हैंडसेट में ग्राहकों को 6.6 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसका पिक्सल 1080×2408 रेजोल्यूशन का है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ भी आता है। प्रोसेसर के लिए इसमें Exynos 1280 SoC प्रोसेसर है। वहीं, इस डिवाइस में 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
कैमरा फीचर्स के लिए इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। जो 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा फोन कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 5जी कनेक्टिविटी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। डिवाइस में जान फूंकने के लिए इसमें 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिसे एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है।