पिकअप में भरकर ले जा रहे थे गायों की तस्करी, आरोपी हुए फरार: रास्ते में एक कार को टक्कर मारी और फिर अपराधी फरार हो गए, जब कार को रोका गया तो गौ तस्करी का खुलासा हुआ.

0

कटकमसांडी2 घंटे पहले

  • लिंक की प्रतिलिपि करें
गौ तस्करी - दैनिक भास्कर

गाय की तस्करी

कटकमसांडी हज़ारीबाग़ रोड पर चट्टी के पास से गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार की रात करीब 11:00 बजे पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से इन्हें पकड़ लिया. सभी गायों को पिकअप वाहन BR46GA0232 पर लादा गया था.
गौ तस्करों ने सब्जी की गाड़ियां लगा रखी थीं
आम लोगों को धोखा देने के लिए गो तस्कर ने गाड़ी के ऊपर सब्जी से भरा ठेला लगा रखा था. गायें बाँधकर अन्दर ले जाई जा रही थीं। सभी गायों के मुंह रस्सी से बांध दिए गए, ताकि उनकी आवाज बाहर न जा सके. कुछ गायों को चारों पैरों पर बाँध दिया गया और वाहन के पिछले हिस्से में हुक पर लटका दिया गया। जानवर हिल नहीं सकते थे. जानकारी के मुताबिक, चतरा में मनीष कुमार नाम के शख्स की बोलेरो गाड़ी में पिकअप गाड़ी ने टक्कर मारकर भाग गई.
सड़क जाम कर वाहन रोके गये
भागने की कोशिश में स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा. गाड़ी भगाने के बाद बलेनो मालिक ने कटकमसांडी में अपने दोस्तों व परिचितों को फोन कर पिकअप गाड़ी के भागने की जानकारी दी. जानकारी मिली है कि कटकमसांडी के स्थानीय लोगों ने कटकमसांडी चट्टी के पास सड़क पर अन्य वाहन खड़ा कर सड़क जाम कर दिया, जिसके बाद पिकअप वाहन को रोका गया.
लोग चालक से धक्का मारने के संबंध में पूछताछ करने लगे, इसी क्रम में वाहन में बैठे दो अन्य लोग भी भागने लगे. इसी क्रम में कुछ लोगों ने भाग रहे वाहनों को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर पिकअप वाहन का चालक भी भागने में सफल रहा. बाद में जब लोगों ने ट्रक के अंदर देखा तो सात गायें देखकर दंग रह गए।
पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है
घटना की जानकारी कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा को दी गयी. सूचना मिलने पर उन्होंने सब इंस्पेक्टर अमर कुमार को मौके पर भेजा. सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी कटकमसांडी चट्टी पहुंचे और सभी मवेशियों को जब्त कर थाने ले आये. पुलिस जब्त वाहन की जांच कर रही है और फरार लोगों को भी पकड़ने का प्रयास कर रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More