पश्चिमी सिंहभूम में शहीद जवान का अंतिम संस्कार आज:घटना से तीन घंटे पहले पत्नी से हुई थी बात, बच्चों का हालचाल जानकर कहा था जल्द आऊंगा
गुमला9 घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

शहीद जवान का अंतिम संस्कार आज
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम इलाके में शुक्रवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में गुमला के लाल संतोष उरांव शहीद हो गये हैं. आज सुबह पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव तुरिया डीह लाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. पूरे गांव में शोक की लहर है. गांव के कई घरों में चूल्हे नहीं जले. शहीद जवान संतोष मूल रूप से घाघरा प्रखंड के तुरियाडीह गांव के रहने वाले थे. लेकिन सीआरपीएफ 133 बटालियन में नौकरी मिलने के बाद वह अपने परिवार के साथ रांची की झुग्गियों में रहते थे.
एक माह पहले ही उनकी पोस्टिंग पश्चिमी सिंहभूम के खूंटी में हुई थी.