निम्बू पहाड़ अवैध खनन मामले में जेल में बंद पंकज मिश्रा समेत आठ लोगों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है.


रांची: साहिबगंज जिले के नींबू पहाड़ में अवैध खनन को लेकर सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा समेत आठ लोगों के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. पंकज मिश्रा के अलावा विष्णु प्रसाद यादव, पवित्र कुमार यादव, राजेश यादव, संजय कुमार यादव, बच्चू यादव, संजय यादव, सुरेश मंडल को आरोपी बनाया गया है. यह प्राथमिक मामला सीबीआई की रांची शाखा ने दर्ज किया है. इन लोगों पर आरोप है कि लेमन माउंटेन में अवैध खनन किया जा रहा था. आरोपियों द्वारा गहरी ड्रिलिंग करते समय हेवी अर्थ मूविंग मशीन का भी उपयोग किया जा रहा था। आरोपियों ने इसके लिए अवैध विस्फोटकों का भी इस्तेमाल किया. अवैध खनन मामले में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. आर्म्स एक्ट, आईपीसी, एससीएसटी और झारखंड माइंस मिनरल्स के तहत मामला दर्ज किया गया है.
