धुंए में जला सरसों तेल का टैंकर: जलते टैंकर से किसी तरह चालक को निकाला बाहर, इस रास्ते में अक्सर होते हैं हादसे
हजारीबाग2 घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

इस सड़क पर अक्सर हादसे होते रहते हैं
हजारीबाग जिला मुख्यालय से 66 किमी दूर चौपारण प्रखंड के हथिया बाबा के पास हथिया बाबा की दनुआ घाटी में सरसों के तेल से लदे टैंकर में आग लग गई. काफी देर तक टैंकर जलता रहा। कुछ ही दूरी पर अचानक आग की लपटें उठने लगीं। पुलिस प्रशासन व ग्रामीणों की मुस्तैदी से चालक मो अख्तर को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई। घटना शुक्रवार तड़के साढ़े तीन बजे के करीब की बताई जा रही है। गाड़ी में किसी तरह की दिक्कत आ रही थी, अचानक शार्ट सर्किट से गाड़ी में आग लग गई और सरसों का तेल लगने के कारण आग फैलती चली गई.
चालक की जान बची
प्रभारी शंभुानंद ईश्वर ने बताया, दनुआ घाटी में सरसों का तेल ले जा रहे ट्रक क्रमांक 02 जीए 9983 में आग लग गई, जिससे तेल सहित वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. टैंकर चालक अख्तर को जलती हुई गाड़ी के केबिन से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वाहन अलवर राजस्थान सरसों का तेल भरकर कोलकाता जा रहा था। उधर, घटना को लेकर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए एनएच 2 पर यातायात रोक दिया। आग बुझाने के बाद एहतियात के तौर पर एनएच 2 की एक लेन को बंद कर दिया गया। इसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाने के बाद एनएच 2 पर यातायात पूरी तरह से शुरू कर दिया गया.
इस जगह पर अक्सर हादसे होते रहते हैं
ज्ञात हो कि एनएचआई द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित फोर लेन को यातायात नियमों को ताक पर रखकर बनाया गया है। जिससे झारखंड से बिहार जाने में काफी ढलान है। जिससे वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं। इस मार्ग पर कई सड़क हादसे हो चुके हैं। इस चढ़ाई में शार्ट सर्किट से आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर क्या कारण है कि इस जगह पर अधिक हादसे हो रहे हैं।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!