
धनबाद: गजलीटांड़ से अपने पड़ोसी के साथ लिलैरी मंदिर में दर्शन करने आई 15 वर्षीय किशोरी के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. इस संबंध में किशोरी ने कतरास पुलिस को लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले के दो आरोपियों बंटी सिंह व मिहिर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने इस संबंध में कांड संख्या 117/23 धारा 376 डीए पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: गिरिडीह: एएसआई सतेंद्र पासवान पर मारपीट व जहर देने का आरोप, मामला दर्ज होने के 10 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
युवती द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि वह अपने प्रेमी के साथ लिलोरी मंदिर स्थित पार्क में घूमने गई थी. पार्क घूमने के बाद वह बगल के पार्क में शौच के लिए चली गई। फिर चार युवक उसे खींचकर झाड़ी में ले गए। जिसके बाद बारी-बारी से बदसलूकी की। साथ ही उसके प्रेमी आशीष कुमार के साथ मारपीट की। इस दौरान बंटी का नाम लिया जा रहा था। शिकायत में बंटी का नाम है। जबकि दूसरों को देखकर पहचानने की बात कही गई है।

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!