धनबाद : जय श्री राम, जय हनुमान के उद्घोष से पूरा माहौल राममय हो गया, अखाड़ों में गजब के करतब देखने को मिले.
धनबाद : काला हीरों की नगरी धनबाद में गुरुवार की शाम रामनवमी का अखाड़ा धूमधाम से निकाला गया. अखाड़ा निकलने लगा और जय श्री राम, जय हनुमान के उद्घोष भी गूंजने लगे। सारा वातावरण आनंदमय हो गया। किसी के हाथ में श्रीराम की ध्वजा तो किसी के हाथ में शस्त्र। युवा जोश से भरे हुए थे। जत्थे में निकले युवक संयमित व अनुशासित होकर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। शोभा यात्रा में कहीं-कहीं महिलाओं, लड़कियों और बच्चों ने भी उत्साह से भाग लिया। जिला प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना को रोकने की मंशा से इस बार भी रामनवमी पर डीजे बजाने पर रोक लगा दी थी. हालांकि कोयलांचल के तमाम अखाड़ा दलों का मनोबल बरकरार रहा और पहले की तरह ही अखाड़ा पार्टियों का रंग भी चढ़ा रहा. ढोल-तासा की थाप पर सभी अखाड़ा पार्टियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
इसे भी पढ़ें: धनबाद : रामनवमी पर शोभायात्रा में शामिल लोगों को पगड़ी पहनाकर व वस्त्र देकर सम्मानित किया गया

यहां कतरास बाजार गांधी चौक स्थित महावीर दल शिव मंदिर अखाड़ा समिति की युवतियां शोभायात्रा का नेतृत्व कर रही थीं। खुली जीप में सवार युवतियों के हाथों में महावीरी ध्वजा नजर आई तो वहीं एक बालिका राइफल लिए नजर आई। वहीं युवाओं के करतब देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। एक युवक ने आग के गोले से करतब दिखाया।
वहीं, धनबाद शहर के चार थाना क्षेत्रों में 40 लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी अखाड़ों का आयोजन किया गया. धनबाद थाना क्षेत्र में 11, बैंक मोड़ में नौ, सरायढेला में छह और धनसार में 14 अखाड़ों का आयोजन किया गया. जुलूस के रूप में अलग-अलग अखाड़े की टीमें पुराना बाजार पहुंचती हैं। पुराना बाजार में अखाड़े के लिए विशेष तैयारी की गई थी।
वहीं मुख्य अखाड़े का आयोजन हरि मंदिर व पुराना बाजार रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया. अखाड़ों में पारंपरिक हथियारों के साथ-साथ कलाकार ने कई हैरतअंगेज करतब भी दिखाए। वहीं श्रीराम के गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया. शहर के हर गली मोहल्ले से उत्साही युवा जत्थे निकले और शोभायात्रा में शामिल हुए।
हीरापुर हरि मंदिर में शामिल हुईं बीजेपी नेता रागिनी सिंह
हीरापुर हरि मंदिर में एक दर्जन से अधिक अखाड़ा दलों ने करतब दिखाए। हीरापुर व्यापार समिति द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाजपा नेत्री रागिनी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। अखाड़ा खेलने के लिए हरि मंदिर के बीच में एक विशाल मंच बनाया गया था, जहां खिलाड़ियों ने हथियारों के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए।
उधर, इससे पहले हटिया स्थित महावीर मंदिर में बजरंग बली को ध्वजा चढ़ाकर शोभायात्रा में शामिल झांकियां ढोल-नगाड़ों के साथ हरि मंदिर परिसर पहुंचीं. झांकी में राम, लक्ष्मण, हनुमान, शिव-पार्वती, मां दुर्गा, बाघ, भालू, भूत-पिशाच शामिल थे। राम हनुमान की विधिवत पूजा-अर्चना व ध्वजारोहण के बाद समारोह की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत लाठी प्रदर्शन से हुई। उसके बाद अखाड़ा पार्टियों ने आकर्षक बैंड बाजा और झांकी के साथ प्रस्तुति दी। खिलाड़ियों ने तासा, ढाक और ढोल की धुन पर अपने खेल का प्रदर्शन किया।
बुजुर्ग, जवान और बच्चों ने करतब दिखाए
अखाड़ा टीम के युवा सदस्यों ने तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। सीने पर पत्थर रखकर पत्थर तोड़ने का दृश्य देख लोगों के दांत भींच गए। देर रात तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु डटे रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हीरापुर व्यापार समिति के अध्यक्ष राज कुमार साहू, उपाध्यक्ष गुड्डू सौंदिक, महासचिव संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष नागेश्वर साहू, विकास सिंह चौधरी आदि शामिल हैं. वहीं, झरिया, गोविंदपुर, सिंदरी, कतरास व निरसा क्षेत्र में जगह-जगह अखाड़े व जुलूस निकाले गए.
इन जगहों पर गिरा गेट
रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन व धनबाद पुलिस ने भी कमर कस ली है. शहर के हर नुक्कड़ पर पुलिस और दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं। केंदुआडीह मोड़, धनसार मोड़, कतरास मोड़ केंदुआडीह जाने वाले रास्ते में बस्ताकोला से कतरास मोड़ रोड, सिंदरी गोशाला ओपी के पास, बोर्रागढ़ अबो देवी पेट्रोल पंप के पास, जोरापोखर दिनोबिली स्कूल के पास, गोल बिल्डिंग सरायढेला और मेमको मोड़ पर भारी वाहनों को लगाकर रोक दिया गया. ड्रॉप गेट्स।
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!