धनबाद/कतरा: धनबाद जिले के बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के तेतुलमारी थाना क्षेत्र में अवैध कोयला खनन के दौरान गुरुवार को चार लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में बैजकाटांड़ शक्ति चौक निवासी योगेंद्र महतो (55 वर्ष), तेतुलमारी बस्ती निवासी करण रवानी (30 वर्ष), तिलैया नगड़ी निवासी माला देवी व दो अन्य शामिल हैं. दोनों मृतकों के नाम अभी पता नहीं चल पाए हैं। उधर, मृतक योगेंद्र की पत्नी माया देवी का पैर पूरी तरह से खराब हो गया है। जिसका उपचार धनबाद के एक अस्पताल में चल रहा है। जबकि करण रवानी के मामा महावीर रवानी के पूरे शरीर पर चोट आई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों में तिलैया, बेहछिया, नगड़ी, तेतुलमारी, शक्ति चौक, बैजकाटांड़ आदि गांवों के लोग शामिल हैं. जिसमें बैजकारटांड़ के योगेंद्र, तेतुलमारी बस्ती के करण शामिल हैं। वहीं, अन्य घायलों में माला देवी, मीना देवी, महाबीर रवानी, धर्मनाथ, श्याम रवानी, संजय रवानी व अन्य शामिल हैं. सभी घायलों का गोपनीय तरीके से इलाज किया जा रहा है। वहीं जब इस मामले में तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव से संपर्क किया गया तो उन्होंने घटना से इनकार किया. आउटसोर्स कंपनी के अधिकारियों ने भी ऐसी किसी घटना के होने से इनकार किया है।
इधर, गुरुवार को झारखंड विधानसभा में भी यह मामला उठा. धनबाद जिले के बाघमारा क्षेत्र से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने सदन की कार्यवाही के दौरान दावा किया है कि इस हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। उधर, टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने भी सरकार से मांग की है कि पीड़ित को 10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए. बता दें कि इससे पहले भी धनबाद के अलग-अलग इलाकों में अवैध कोयला खनन के दौरान दबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.

चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई
घटना पश्चिम मोदीडीह स्थित बीएस माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के उत्खनन प्रोजेक्ट के इलाके की है. बताया जा रहा है कि हादसा सुबह साढ़े पांच से छह बजे के बीच हुआ। यहां रोजाना की तरह टनल खदान से कोयला निकालने के लिए दो दर्जन से अधिक लोग घुसे थे। इस दौरान खदान की छत धंस गई, जिसके नीचे करीब एक दर्जन लोग आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इनमें से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास कोयला काट रहे लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद वे घायलों और मृतकों को लेकर बाइक, कार और वैन जैसे वाहन लेकर फरार हो गए।
मौके पर भारी मात्रा में टोकरियां, कोयले से भरे बोरे, चप्पल, कोडनी, गमछा आदि बिखरे पड़े देखे गए। घटना की जानकारी मिलते ही आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों ने पहुंचकर मशीन लगाई और घटना स्थल को भर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ के जवान व अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पैदल चलना शुरू कर दिया। इधर, इस घटना पर पुलिस व क्षेत्र की कोयला खनन कंपनी बीसीसीएल के अधिकारी खामोश हैं। बताया जा रहा है कि वहां रतिलाल के कुछ शागिर्द रिंकू और पप्पू द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था.
बीजेपी विधायक ने हादसे में 10 लोगों की मौत का दावा किया है
विधायक ढुल्लू महतो ने कम से कम 10 लोगों की मौत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पूरे धनबाद में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है. वे तस्वीरें भी दिखा सकते हैं, जहां दुर्घटना हुई, वह जगह बीसीसीएल मुख्यालय के करीब है। उन्होंने सरकार से पूछा कि प्रशासन अवैध खनन कब बंद करेगा? इस मामले में बीसीसीएल के अधिकारियों पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
झामुमो विधायक ने की मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग
झामुमो विधायक ने मृतकों के लिए 20 लाख रुपये और घायलों के लिए 5 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है. गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा, ‘मेरे इलाके में एक अवैध खदान में खनन के दौरान कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. मैं बीसीसीएल से मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग करता हूं.
टास्क फोर्स सिर्फ चश्मदीद बनकर रह गई है
आपको बता दें कि जिले में अवैध कोयले का कारोबार चरम पर है। हालांकि पुलिस प्रशासन इसे रोकने का दावा जरूर करता है। फिर भी यह कोयले का कारोबार बदस्तूर जारी है। अवैध कोयला खनन व तस्करी में अवैध रूप से कोयला निकालते समय लोगों की जान भी चली जाती है। इसको लेकर जिला टास्क फोर्स की मैराथन बैठक व टास्क फोर्स का गठन भी हो चुका है. लेकिन यह केवल आंख धोने के रूप में रह गया है।
गौरतलब है कि पिछले दो-तीन दिनों में पुटकी थाना क्षेत्र में एक अवैध कोयला व्यवसायी ने बीसीसीएल के एक अधिकारी की हत्या कर घायल कर दिया था. वहीं, लोयाबाद थाना क्षेत्र में बंद आउटसोर्सिंग खदानों में पीसीसी मशीन से अवैध खनन किया जा रहा था. 22 मार्च को अवैध खनन के दौरान पीसीसी मशीन जलकर राख हो गई थी। और उसमें दो मजदूर झुलस गए। वहीं, तीन से चार मजदूर भी घायल हो गए। झुलसे मजदूर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने टुंडी विधायक पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष धनबाद जिला महानगर चंद्रशेखर सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टुंडी विधायक मथुरा महतो पर सवाल उठाया है. उन्होंने टुंडी विधानसभा के तेतुलमारी में अवैध खनन में 7 मजदूरों की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्या टुंडी विधायक मथुरा महतो को अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहे इस अवैध खनन की जानकारी नहीं है और यदि उन्हें जानकारी होगी तो वे विधानसभा को अवगत कराएंगे. मैंने यह सवाल क्यों नहीं उठाया? विधायक मथुरा महतो ने जब टुंडी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे इस अवैध खनन को लेकर आवाज नहीं उठाई तो सवाल उठता है कि क्या इस अवैध खनन में उनकी कोई भूमिका थी? उनकी चुप्पी बताती है कि आप भी खनन माफिया का समर्थन नहीं करते? भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक मथुरा महतो आपकी चुप्पी से राष्ट्रीय संपत्ति का नुकसान हुआ, जो राशि डीएमएफटी फंड में जानी चाहिए थी वह नहीं गई. आप इस पर क्या कहेंगे? आपने यह सवाल विधानसभा में क्यों नहीं उठाया? टुंडी विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन पर विधायक मथुरा महतो की चुप्पी कई सवालों को जन्म देती है.
बीसीसीएल के महाप्रबंधक व सीआईएसएफ के एरिया कमांडेंट दीप नारायण सिंह पर दर्ज हो एफआईआर
जदयू नेता सह युवा सेना के मुख्य संयोजक दीप नारायण सिंह ने मोदिडीह कोलियरी में अवैध खनन में 4 लोगों की मौत के मामले में अपनी रुचि व्यक्त की, साथ ही प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरी तरह से बीसीसीएल प्रबंधक, सीआईएसएफ कमांडेंट और अवैध कोयला तस्करों को जिम्मेदार बताया. घटना के लिए। से जिम्मेदार है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को इसके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। आज बीसीसीएल एरिया नंबर-1 से 12 तक बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन हो रहा है। जिसमें बीसीसीएल और सीआईएसएफ की मिलीभगत है। जिससे अवैध खनन में आए दिन हादसे हो रहे हैं। और गांव के मासूम मजदूर काल के गाल में डूब रहे हैं। अगर समय रहते अवैध खनन नहीं रोका गया तो कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।
यह भी पढ़ें: झारखंड के राज्यपाल सीपी धनबाद पहुंचे. राधाकृष्णन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!