देवघर: जिले के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन को लेकर जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत 31.03.2023 तक 52 ड्राइविंग लाइसेंस निलम्बित किये गये हैं. इस संबंध में अधिकारियों का कहना है कि इसके अलावा इन सभी ड्राइविंग लाइसेंस को निलंबित करने के पीछे इन चालकों द्वारा हेलमेट न लगाने, ओवरलोडिंग समेत अन्य नियमों का उल्लंघन किया गया है. जिसके चलते इन 52 लोगों का ड्रायसेंस सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: रांची: इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह 3 अप्रैल को, दी जाएंगी 405 डिग्रियां
इन लोगों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया था
1.गौतम कुमार रमानी, 2.मृत्युंजय भारती, 3.पंकज कुमार वर्णवाल, 4.कुमार सुंदरम, 5.माणिक सिंह, 6.शिवेंद्र कुमार मिश्रा, 7.अमर कुमार पाठक, 8.अताउल अंसारी, 9.आकाश दीप, 10 रहमान अली, 11. हाशिम अंसारी, 12. राजेंद्र कुमार, 13. ओमोध कुमार यादव, 14. श्री जागेश्वर यादव, 15. कुंदन कुमार दुबे, 16. ओंकार नाथ झा, 17. रमाकांत, 18. शिव शंकर शाह, 19 प्रियेश सिंह, 20.राजेश कुमार दास, 21.संजय कुमार हस्दा, 22.अरुण कुमार, 23.जफर अंसारी, 24.संजीव कुमार दुबे, 25.राम लखन दास, 26.गौतम कुमार सिंह, 27.बासुदेव यादव, 28 प्रमोद कुमार झा, 29. विकास कुमार गुप्ता, 30. अशोक कुमार राय, 31. अभिषेक भारती, 32. रमन कुमार सिंह, 33. विजय कुमार, 34. तबरेज अंसारी, 35. मनजीत कुमार सिंह, 36. मुकेश कुमार मंडल, 37. एमडी सुल्तान, 38.नंदलाल रविदास, 39.सुधीर कुमार बरनवाल, 40.नीरज कुमार यादव, 41.राहुल कुमार, 42.महेश यादव, 43.विकास कुमार, 44.विक्रम कुमार, 45.बुलू राणा, 46.धनंजय कुमार सिंह, 47. पुरुषोत्तम कुमार पांडेय, 48. नीरज कुमार राम, 49. अभिषेक, 50. राजेश कुमार, 51. पंकज कुमार, 52. सुरेश यादव।

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!