दीयों से मनाएं दिवाली, जगमगाती लाइटों से नहीं दिवाली में दीयों की घटती मांग से कुम्हार परेशान हैं, उन्हें चिंता है कि इस बार त्योहार कैसा होगा.
कटकमसांडी2 घंटे पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

कुम्हार दीपक बना रहा है
दिवाली के त्योहार पर चाइनीज लाइट्स और झालरों की काफी डिमांड रहती है। इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में इन लाइटों की मांग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये लाइटें गांव और शहर दोनों जगह बिकती हैं। एक आंकड़ा बताता है कि हजारीबाग में दिवाली पर जहां 70 लाख से ज्यादा के चाइनीज दीये बिकते हैं, वहीं मिट्टी के दीये का बाजार महज 7 लाख पर सिमट कर रह गया है.

ऐसे तैयार होते हैं दीये
जबकि, हजारीबाग शहर में मिट्टी के दीयों की दुकानें करीब सौ हैं