
रांची: ईडी की हिरासत में मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम को झारखंड सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस मामले में झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर कहा है कि वीरेंद्र कुमार राम अपनी रिहाई के बाद ही जल संसाधन विभाग में मुख्य अभियंता के रूप में रांची में योगदान देंगे. बता दें कि ईडी की टीम ने चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम के करीब 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. वहीं, 1.5 करोड़ की ज्वेलरी और 20 लाख से ज्यादा कैश ईडी ने बरामद किया है. इस मामले में ईडी ने चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम को गिरफ्तार किया था. फिलहाल मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम ईडी की हिरासत में हैं और ईडी पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साले ने की आत्महत्या, पारिवारिक विवाद में खुद को मारी गोली

हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!