जज के बंगले में तेंदुआ घुसने से मची दहशत, ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने बनाया वीडियो

0
जज के बंगले में तेंदुआ घुसने से मची दहशत, ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने बनाया वीडियो

जज के बंगले में तेंदुआ घुसने से मची दहशत

जबलपुर के डुमना रोड स्थित हाईकोर्ट जज के बंगले में अचानक तेंदुए के आने से सनसनी फैल गई. जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, वीडियो में नजर आ रहा है कि करीब 4 फीट का एक स्वस्थ तेंदुआ बंगले के परिसर में टहल रहा है. बताया जा रहा है कि बंगले पर तैनात गार्ड ने तेंदुए का वीडियो बनाया है. मामला हाईकोर्ट जज के बंगले से जुड़ा है, इसलिए वन विभाग के अधिकारी भी फिलहाल ज्यादा कुछ नहीं बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें

डुमना तेंदुओं का प्राकृतिक आवास है
वन्य जीव विशेषज्ञों का कहना है कि जबलपुर के खमरिया, डुमना से लेकर पचपेढ़ी और ठाकुर ताल तक का क्षेत्र तेंदुए का प्राकृतिक आवास रहा है। हालांकि लगातार शिकार के कारण तेंदुओं की संख्या में कमी आई है, लेकिन हाल के वर्षों में तेंदुओं की संख्या में वृद्धि हुई है। यही कारण है कि पालतू जानवरों और आवारा कुत्तों जैसे आसान शिकार के कारण वे मानव बस्तियों के करीब आ जाते हैं।

पुलिस इसे सामान्य बात बता रही है
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उक्त क्षेत्र में समय-समय पर तेंदुए आते रहते हैं, हालांकि कभी भी तेंदुए द्वारा इंसानों पर हमला करने की कोई घटना नहीं हुई है. न्यायाधीशों के आवासों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करना पुलिस की जिम्मेदारी है। जिसमें होम गार्ड के जवान अलर्ट रहते हैं. वन विभाग को ही यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे कि तेंदुए मानव बस्ती से दूर रहें।

आए दिन तेंदुआ यहां-वहां दिखाई देता रहता है
जबलपुर में अक्सर आयुध निर्माणी खमरिया, डुमना, ट्रिपल आईटी डीएम, रामपुर, ठाकुर ताल और बरगी हिल्स में तेंदुए देखे जाते हैं। तेंदुए की गतिविधि दिखने पर इन इलाकों के लोग शाम के समय पैदल निकलने से बचते हैं। अच्छी बात यह है कि स्ट्रीट डॉग्स की गतिविधियां भी लोगों को तेंदुए की मौजूदगी का संकेत देती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More