नई दिल्ली। छठ पूजा का त्योहार कल यानी 17 नवंबर 2023 से शुरू हो गया है. आज यानी 18 नवंबर को छठ पूजा का दूसरा दिन है. शनिवार को खरना के दिन महिलाएं साठी का चावल, गुड़ और गाय के दूध की खीर खाकर ही 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं.
नहाय खाय की रस्म के साथ ही घरों में छठ गीत गूंजने लगते हैं। छठ पूजा के गीतों के बिना इस त्योहार का रंग फीका सा लगता है. यह त्यौहार बिहार और यूपी में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। अगर आप छठ के ये गीत सुनेंगे तो इस त्योहार पर खुद को घर पहुंचने से नहीं रोक पाएंगे.
अपने आप को घर पहुँचने से नहीं रोक सकता। छठ के दौरान बजने वाले इन गीतों की गूंज बिहार और यूपी के हर घर में सुनाई देती है. इन गानों को सुनने के बाद छठ पूजा में जाने का मन होने लगता है.
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को मनाए जाने वाले छठ में 19 नवंबर को शाम का अर्ध्य और 20 नवंबर को सुबह का अर्ध्य दिया जाता है. घाट पर बजते ये गाने भी उस जगह की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं. यह गाना एक अटूट बंधन की तरह है, छठ का गाना सुनते ही हमें घर की याद आने लगती है.
छठ पूजा नजदीक आते ही छठी मईया गाना एक बार फिर वायरल होने लगा है. शारदा सिन्हा का ये गाना इस वक्त यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इस गाने का वीडियो टी-सीरीज भक्ति सागर के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है.
छठ पूजा के इस गाने को अब तक 32,976,806 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को शारदा सिन्हा ने गाया है, जबकि गाने का म्यूजिक SHARDA SINHA ने दिया है और गाने के बोल SHARDA SINHA ने लिखे हैं.
छठ पूजा का यह गीत हर गली-मोहल्ले में सुनाई देता है. इन गानों के बिना छठ पूजा का माहौल सूना सा लगता है. सोशल मीडिया पर इस समय शारदा सिन्हा के गाए छठ गीत सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहे हैं।