
रांची : लोक आस्था के महापर्व छठ का आज दूसरा दिन था. इस दिन छठ व्रतियों ने खरना पूजा की. राजधानी समेत आसपास के घरों में श्रद्धालुओं ने खरना पूजा की. जिसके बाद खीर का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान शाम छह बजे से अधिकांश घरों में खरना पूजा शुरू हो गयी.

वहीं, पहला या शाम का अर्घ्य 19 नवंबर को है. 19 नवंबर को सूर्यास्त का समय शाम 5:25 बजे है. इस समय डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद सूर्योदय का समय 20 नवंबर को सुबह 6:47 बजे है. जिस समय उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ महापर्व की शुरुआत 17 नवंबर को नहाय खाय के साथ हुई. जहां श्रद्धालुओं ने कद्दू भात के साथ नहाय खाय मनाया.
महापर्व को ध्यान में रखते हुए राजधानी रांची में जगह-जगह छठ बाजार सज गये हैं. जिसमें सूप, टोकरी से लेकर मिट्टी के दीये, फल और सब्जियां तक उपलब्ध हैं. राजधानी रांची की बात करें तो मुख्य बाजार जिला स्कूल, कचहरी, बकरी बाजार, बहुबाजार, चर्च रोड, रातू रोड, नामकुम, चुटिया, धुर्वा, शालीमार बाजार समेत अन्य इलाकों में है. जहां बाजार में सूप, टोकरी, सेब, केला, ईख, सूखे मेवे, सीताफल, मूंगफली समेत अन्य पूजन सामग्री उपलब्ध है.
गिरिडीह में व्रती के घर जुटे श्रद्धालुओं ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया.
गिरिडीह में भी शनिवार को व्रतियों ने विधि-विधान से खरना लोहंडा की पूजा की. लोग सुबह से ही पूजा की तैयारी में जुटे थे.
यह भी पढ़ें: देवघर: नगर निगम ने छठ घाट समेत शहर को दूधिया रोशनी से रोशन किया.