छठ के निर्जला व्रत पर रिम्स के डॉक्टरों ने कहा: 36 घंटे के व्रत से कम होते हैं स्ट्रेस हार्मोन, फंगल इंफेक्शन का खतरा नहीं
रांची2 दिन पहले
- लिंक की प्रतिलिपि करें

फाइल फोटो.
चार दिवसीय पर्व को लेकर लोगों में मान्यताएं हैं। छठी मैया का व्रत करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। मानसिक तनाव और शारीरिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। नहाय-खाय से लेकर खरना का प्रसाद और घाट पर भगवान सूर्य को अर्घ्य देने से कई फायदे होते हैं. यह व्रत रोगी को भी स्वस्थ करने की क्षमता रखता है।
लगातार 36 घंटे तक व्रत रखने से शरीर से फंगल इंफेक्शन दूर हो जाता है।