
चक्रधरपुर: दिनदहाड़े ग्रामीण से पांच लाख की लूट यह घटना सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग पर बैधमारा और राघोई गांव के बीच किसान केंद्र के पास हुई. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को गोपेश प्रधान पांच लाख रुपये लेकर चक्रधरपुर से अपने गांव सोनुआ थाना क्षेत्र के बाड़ी गांव जा रहा था. इसी दौरान सोनुआ थाना क्षेत्र के बैधमारा रेल फाटक पर पहुंचने से पहले ही एक पुलिया के पास घात लगाकर बैठे पांच-छह हथियारबंद अपराधियों ने बाइक सवार गोपेश प्रधान को तमंचे के बल पर रोक लिया. और उससे रुपयों से भरा बैग मांगा, लेकिन जब उसने रुपये देने से इनकार किया तो अपराधियों ने पिस्टल के बट से वार कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग लेकर चलने लगे।
इस संबंध में पीड़ित बाइक सवार सोनुआ थाने के बाड़ी गांव निवासी गोपेश प्रधान ने सोनुआ थाने में लिखित शिकायत की है. उसने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि उसने चक्रधरपुर के ठेकेदार अशोक प्रधान को अपने तीन ट्रैक्टर किराए पर दिए थे. जिससे वह गुरुवार को पांच लाख रुपए ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहा था, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: चाईबासा में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर दलसा का जागरूकता कार्यक्रम, दुकानदार से बिल लेने का उपभोक्ता का अधिकार : राजीव
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!