
गिरिडीह के पंचंबा स्थित गोपाल गौशाला का 126वां वार्षिक मेला शुरू हो गया है. सोमवार की शाम गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने फीता काटकर इस सात दिवसीय मेले का उद्घाटन किया.
उद्घाटन के बाद विधायक ने मेला समिति के सदस्यों के साथ मेले का भ्रमण किया. मौके पर गोपाल गौशाला के सचिव धुर्व संथालिया ने बताया कि इस वर्ष मेले का मुख्य आकर्षण चलंत प्रतिमा एवं स्वचालित झूले होंगे.
करीब 50-60 चलित मूर्तियों के जरिए समाज में व्याप्त बुराइयों को दिखाने की कोशिश की गई है, वहीं बच्चों के लिए टावर झूला, ब्रेक डांस, ड्रेगन, टोरा टोरा, कोलंबस समेत कई नए तरह के झूले लगाए गए हैं.