
गिरिडीह: झंडा मैदान में सोमवार को स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी द्वारा रोजगार सृजन मेले का आयोजन किया गया। रोजगार सृजन मेले का उद्घाटन सदर विधायक गिरिडीह सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी व डीपीएम आजीविका संजय गुप्ता ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर सदर विधायक सोनू ने संबोधित करते हुए सबसे पहले आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी द्वारा लागू योजनाओं की जमकर आलोचना की. और कहा कि केंद्र सरकार के आर्थिक सहयोग से संचालित यह एजेंसी पिछले कुछ दिनों से भेदभाव के साथ योजनाएं चला रही है. जबकि होना यह चाहिए कि आजीविका की एक-एक योजना कैसे पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतरे, इस पर ठोस पहल हो। सदर विधायक ने कहा कि महामारी के बाद से अब तक कई बदलाव हुए हैं, जिनमें नौकरी प्रमुखता से शामिल है. महामारी ने लोगों के हाथों से नौकरियां छीन ली हैं। ऐसे में जरूरत है रोजगार पर ध्यान देने और योजनाओं को लागू करने की।
इस मौके पर गांडेय विधायक सरफराज अहमद ने कहा कि लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के इस रोजगार सृजन मेले को युवाओं के लिए मील का पत्थर बनाने के प्रयास किए जाने की जरूरत है. जमुआ विधायक केदार हाजरा ने कहा कि मौजूदा हालात में नौकरी सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है. लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए मोदी सरकार का विजन बिल्कुल साफ है कि हर युवा को नौकरी करने की बजाय नौकरी देने वाला बनना चाहिए. और अब यह तेजी से दिख रहा है। एक दिवसीय रोजगार सृजन मेले में जमुआ के साथ सदर विधायक सोनू व गांडेय विधायक केदार हाजरा व सरफराज अहमद ने निजी कंपनियों में विभिन्न पदों पर छह युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर बांटे. डीपीएम संजय गुप्ता ने यहां जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार सृजन मेले में कुल 15 कंपनियों ने भाग लिया है. जिन कंपनियों ने यहां भाग लिया उनमें टू कम्स कंसल्टिंग, आमधानी प्राइवेट लिमिटेड, अरविंद मिल्स लिमिटेड, सेफ एक्सप्रेस, विजन इंडिया सर्विस, न्यू एरा इंडस्ट्रियल सर्विस और अन्य कंपनियां शामिल थीं। यहां डीआरडीए के निदेशक आलोक कुमार, आजीविका प्रोत्साहन सोसायटी के जिला प्रबंधक आदित्य शर्मा सहित अन्य ने रोजगार सृजन मेले को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

यह भी पढ़ें: विशाल सिंह हत्याकांड में गिरिडीह पुलिस के खिलाफ गुस्सा, विरोध जताकर जताई नाराजगी
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!