गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद, गांडेय और मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक साथ छापेमारी कर 9 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 17 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. ये सभी साइबर अपराधी अलग-अलग तरीके से लोगों को फंसाकर ठगी करते थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधी लोगों को फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक के लिंक भेजकर, डॉक्टर से नंबर लिंक कराने के नाम पर, मित्रा ऐप आदि विभिन्न ऐप के जरिए ठगी करते थे.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गांडेय के जोकटियाबाद निवासी मुकेश कुमार तिवारी, बेंगाबाद के देवाटांड़ निवासी टार्जन अंसारी, मेहबूब अंसारी, मो. साबिर, ताज हुसैन, खुर्शीद अंसारी, गांडेय व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंदारडीह निवासी अनीस अंसारी, केलाटांड़ बिरनी निवासी विशाल मंडल व गोविंद कुमार मंडल शामिल हैं.
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि गौरव कुमार, गांडेय थाना प्रभारी साकेत प्रताप देव, ताराटांड़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, अहिल्यापुर पुलिस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार मंडल, कुंदन कुमार सिंह, अर्जुन महतो, शानू कुमार, अशोक तुरी, जीतेंद्रनाथ महतो, सौरभ सुमन, सुरेश यादव आदि शामिल थे.