
गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के नगीना सिंह रोड निवासी इशाक अहमद ने मारपीट करने और 15 हजार रुपये छीनने का आरोप लगाया है. उन्होंने गिरिडीह नगर थाना प्रभारी को आवेदन देकर हुट्टी बाजार निवासी पलटन मियां उर्फ अनवर अली, मो कर्नल, मो फिरदौस, मो नवाब, मो आशिफ, मो राजा, हुट्टी बाजार निवासी समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
हटिया में दुकान लगाने के बाद रंगदारी नहीं देने पर एक व्यक्ति को डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल करने और 15 हजार रुपये छीनने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया गया कि 19 नवंबर को हुट्टी बाजार में दुकान लगाने की बात को लेकर इशहाक अहमद ने रंगदारी नहीं देने पर हुट्टी बाजार निवासी पलटन मियां उर्फ अनवर अली समेत 10 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था और उनकी जेब से 15 हजार रुपये छीन लिये थे. . का आरोप है. इस मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.